Live
Search
HomeVideosपापा का खौफ और स्कूल से छुट्टी का शौक! बंक करते पकड़े गए बच्चे ने मांगी ऐसी माफी कि हस्ते -हस्ते दुखेगा पेट

पापा का खौफ और स्कूल से छुट्टी का शौक! बंक करते पकड़े गए बच्चे ने मांगी ऐसी माफी कि हस्ते -हस्ते दुखेगा पेट

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 24, 2025 12:17:35 IST

Schoolboy Bunking Class: दिल्ली में पुलिस ने कथित तौर पर क्लास बंक कर रहे एक स्कूली छात्र को पकड़ा, जिसके बाद एक हास्यास्पद और दिल को छू लेने वाली घटना हुई, जब अधिकारियों ने मजाक में कहा कि वे उसे गाड़ी में बिठाकर ले जा रहे हैं, तो लड़के ने तुरंत हाथ जोड़कर इनकार किया और फिर नाटकीय रूप से जमीन पर लेट गया, अपनी मासूमियत और डर को दिखाते हुए.

Schoolboy Bunking Class: दिल्ली में पुलिस ने कथित तौर पर क्लास बंक कर रहे एक स्कूली छात्र को पकड़ा, जिसके बाद एक हास्यास्पद और दिल को छू लेने वाली घटना हुई, जब अधिकारियों ने मजाक में कहा कि वे उसे गाड़ी में बिठाकर ले जा रहे हैं, तो लड़के ने तुरंत हाथ जोड़कर इनकार किया और फिर नाटकीय रूप से जमीन पर लेट गया, अपनी मासूमियत और डर को दिखाते हुए, उसने रोते हुए कहा, “मेरे मम्मी-पापा मारेंगे” इस पर पुलिसकर्मियों ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “हम भी मारेंगे,” जिससे आस-पास मौजूद सभी लोग हंसने लगे.

MORE NEWS