Fair Crowd Violence: मेले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक की हरकतों से गुस्साई भीड़ ने आपा खो दिया, बताया जा रहा है कि युवक मेले में घूम रही महिलाओं और लड़कियों पर अशोभनीय टिप्पणियां कर रहा था, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब आसपास मौजूद लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की तो उसने बदतमीजी जारी रखी, इसके बाद भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा और सरेआम उसकी कुटाई कर दी गई, घटना के दौरान मेले में मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, वहीं कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर हालात को काबू में करने की कोशिश की, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ ले गई, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था और मेले में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं
24