Axar Patel: इंडिया के ऑल-राउंडर अक्षर पटेल ने हाल ही में विराट कोहली के साथ मैदान पर हुई अपनी सबसे यादगार पल के बारे में बातचीत की. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह बात 2021 की है. जब अहमदाबाद में पिंक-बॉल टेस्ट में अक्षर ने टर्निंग सरफेस पर इंग्लैंड की बैटिंग को तहस-नहस कर दिया था.
अक्षर ने किया शानदार प्रर्दशन
पिंक-बॉल मैच के पहली इनिंग में अक्षर ने छह विकेट लिए और दूसरी इनिंग में पांच और विकेट लिए. उनके मैच के आंकड़ों ने इंडिया को शानदार जीत दिलाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. मैच के बाद अक्षर हार्दिक पांड्या के साथ मैच के बाद का वीडियो शूट कर रहे थे तभी उस समय के कप्तान कोहली भी स्पिन ऑलराउंडर की तारीफ करने लगे. उन्होने अक्षर को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.
कोहली ने क्या कहा?
कोहली ने कैमरे पर कहा, “बापू तारी बॉलिंग कमाल छे (तुम्हारी बॉलिंग बहुत अच्छी है), यह लाइन तुरंत वायरल हो गई. यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल गया.
अक्षर ने 2 स्लॉगर्स के यूट्यूब चैनल पर इसके पीछे की कहानी शेयर की है.अक्षर ने कहा कि जब कोहली कैमरे के पास आए तो वह थोड़े नर्वस थे. उन्होने बताया कि कोहली अक्सर उनसे गुजराती फ्रेज़ सीख रहते थे. जब कोहली कैमरे के पास आएं तो अक्षर को समझ नहीं आ रहा था कि आगे क्या होने वाला है.
उन्होने आगे कहा कि आप जानते हैं कि दिल्ली के लोगों को किस तरह के शब्द पसंद हैं. वह मुझसे पूछते रहते हैं कि गुजराती में क्या कहना है. तो अचानक वह आए और कहा ‘बापू तारी’ और फिर ‘बॉलिंग कमाल छे’ कहने लगे. मैंने कहा, ठीक है, ठीक है, यह सही है.”
वाइस-कैप्टन के तौर पर वापसी
इस बीच अक्षर को हाल ही में T20I में भारत का वाइस-कैप्टन फिर से बनाया गया. गिल को यह मौका इसलिए मिला क्योंकि शुभमन गिल T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे थे.
BCCI के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने T20I सेटअप में पटेल के अनुभव और लीडरशिप रोल पर ज़ोर दिया और बताया कि यह ऑलराउंडर पहले भी वाइस-कैप्टन रह चुका है जब शुभमन गिल टेस्ट कमिटमेंट्स की वजह से अवेलेबल नहीं थे.
अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मेरा मतलब है, ज़ाहिर है, शुभमन वाइस-कैप्टन था; वह टीम में नहीं है, इसलिए किसी और को वाइस-कैप्टन होना होगा. और अक्षर, उससे पहले, जब शुभमन असल में T20Is नहीं खेल रहा था और टेस्ट क्रिकेट खेल रहा था, जब बहुत सारे T20Is क्लैश होते थे, तो अक्षर वाइस-कैप्टन था. तो, यह वाइस-कैप्टन के बारे में है.”