Dhurandhar Success Akshaye Khanna Fee Hike: इस समय अक्षय खन्ना अपनी फिल्म धुरंधर की जबरदस्त सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म में अपनी दमदार अदाकारी, डांस और डायलॉग से उन्हें हर जगह वाह वाही लूटी हैं और फैंस उनकी अदाकारी के और भी ज्यादा दीवाने हो गए हैं. फिल्म फिल्म धुरंधर की जबरदस्त सक्सेस के बाद मेकर्स के बीच अक्षय खन्ना की डिमांड अब काफी ज्यादा बढ़ गई है. लेकिन इस बीच अब एक्टर को लेकर बेहद चौंकाने वाली खबर आई है कि उन्होंने अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 3 (Drishyam 3) से वॉकआउट कर लिया है
अक्षय खन्ना ने रिजेक्ट की अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3
दरअसल, खबरें हैं कि अक्षय खन्ना ने सुपरहिट फ्रेंचाइजी दृश्यम 3 (Drishyam 3) में काम करने से मना कर दिया है. बॉलीवुड मशीन की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय खन्ना का एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म से वॉकआउट करने की वजह बढ़ती फीस बताई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म धुरंधर की सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना फिल्मों में काम करने के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है. यह भी खबरे हैं कि पैसों के अलावा, अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 में अपने ऑनस्क्रीन लुक में बड़े बदलाव करने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय की इन डिमांड्स की वजह से मेकर्स के साथ उनकी अहमति हुई. जिसके चलते एक्टर ने फिल्म दृश्यम 3 में काम करने के लिए मना किया है. फिलहांल इस खबर को लेकर अभी कोई पुष्टी नहीं की गई है. अंदरूनी सूत्र के अनुसार अक्षय खन्ना और फिल्म दृश्यम 3 के मेकर्स के बीच अभी बातचीत चल रही है.

फिल्म ‘दृश्यम 2’ में निभाया था अक्षय खन्ना ने तेजतर्रार पुलिस वाले का किरदार
बात दें कि अक्षय खन्ना ने अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘दृश्यम’ के दूसरे पार्ट, दृश्यम 2 (Drishyam 2), में एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारी का रोल निभाया है, इस किरदार में भी लोगों द्वारा काफी पसंद किा गया था. यही वजह है कि फैंस फिल्म में अक्षय खन्ना को लेकर उम्मीद बनाए रखे हैं. ऐसे में कई लोगों का कहना है कि धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय की हाई डिमांड को देखते हुए उन्हें फिल्म दृश्यम 3 (Drishyam 3) से जाने देना मेकर्स के लिए नुकसानदायक हो सकता है.