Yuvraj Singh: एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि ललित मोदी ने युवराज सिंह को छह छक्के मारने पर एक पोर्श कार गिफ्ट की थी और बाद में उनका बैट सात करोड़ रुपये में नीलाम कर दिया था. लेकिन क्या नीलामी सच में हुई थी. तो चलिए जानते हैं कि ललित मोदी को युवराज सिंह का बैट कैसे मिला और क्या उन्होने इस बैट को 7 करोड़ में निलाम कर दिया है?
कहानी शुरू होती है 2007 का टी20 विश्व कप से तब ललित मोदी ने वादा किया था कि अगर कोई भारतीय क्रिकेटर एक ओवर में 6 छक्के लगाएगा या एक ओवर में 6 विकेट लेगा तो उसे एक पोर्शे कार गिफ्ट में मिलेगी. ललित मोदी ने माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट पर बताया कि 2007 T20 वर्ल्ड कप तब शुरू भी नहीं हुआ था. वह पहले ही इंडियन ड्रेसिंग रूम में गए और कहा, “अगर कोई प्लेयर एक ओवर में छह छक्के मारता है या छह विकेट लेता है, तो मैं उस प्लेयर को एक पोर्श गिफ्ट करूंगा.”
किस तरह ललित मोदी को मिला युवराज का बैट?
इंडियन टीम ने शानदार परफॉर्मेंस के साथ 2007 T20 वर्ल्ड कप जीता था. इत्तेफाक से इसी वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह ने इंग्लैंड के युवा बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ छह गेंदों पर छह छक्के मारे थे. ललित मोदी ने बताया कि कैसे युवराज सिंह ने उन्हें उनकी कसम याद दिलाई थी.
ललित मोदी ने बताया कि कैसे युवराज सिंह ने छह छक्के मारने के बाद बाउंड्री पर उनकी तरफ देखा. उन्होंने कहा, “युवराज मुझे देख रहे थे. उन्होंने अपना बैट उठाया और मेरी तरफ दौड़े और कहा, ‘मुझे मेरी पोर्श चाहिए.’ मैंने कहा, ‘पहले मुझे वह बैट दो (जिससे मैंने छह छक्के मारे थे).'” जैसा वादा किया था ललित मोदी ने युवराज सिंह को एक पोर्श कार गिफ्ट की. वह बैट जिससे युवराज सिंह ने छह छक्के मारे थे.
क्या युवराज सिंह का बैट नीलाम कर दिया गया?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी द्वारा रिटायर्ड भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का बैट नीलाम करने के बारे में एक पोस्ट ऑनलाइन खूब शेयर की जा रही है.
युवराज सिंह के बैट को निलाम करने वाले दावे को सपोर्ट करने के लिए कोई भरोसेमंद सबूत नहीं है कि मोदी ने बाद में उस पारी में इस्तेमाल किए गए बैट को सात करोड़ रुपये में नीलाम कर दिया था. वेरिफाइड रिपोर्ट्स से पता चलता है कि बैट मोदी के पास ही है, और बताई गई रकम पर कोई डॉक्यूमेंटेड नीलामी नहीं हुई है.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के साथ उनके पॉडकास्ट ‘बियॉन्ड23क्रिकेटपॉड’ पर एक इंटरव्यू जो 19 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुआ था. इसमे मोदी ने बताया कि बैट अभी भी उनके पास है.