Live
Search
Home > मनोरंजन > Hrithik Roshan ने भाई की शादी में मचाई जमकर धूम! दोनों बेटों और गर्लफ्रेंड Saba Azad संग दी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस

Hrithik Roshan ने भाई की शादी में मचाई जमकर धूम! दोनों बेटों और गर्लफ्रेंड Saba Azad संग दी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस

Hrithik Roshan Dance Video: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शादी में अपने बेटों और गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 24, 2025 15:01:46 IST

Hrithik Roshan Dance Video Viral On Social Media: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का एक वीडियों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर अपने बेटों और अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं.

ऋतिक रोशन ने दिया अपने बेटों के साथ जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस

दरअसल, इस समय ऋतिक रोशन के घर शादी का माहौल बना हुआ है, उनके कजिन ईशान रोशन की 23 दिसंबर को शादी हुई है. इस शादी के फंक्शन में ऋतिक रोशन अपनी पूरी फैमिली के साथ शामिल हुए थे. इसी शादी के फंक्शन का एक वीडियों इंटरनेट पर छाया हुआ, जिसमें ऋतिक ने अपने दोनों बेटों रेहान-ऋदान के साथ मोस्ट पॉपुलर गाने “इश्क तेरा तड़पावे” पर डांस कर रहे हैं और इस दौरान उनके साथ एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी जबरदस्त ठुमके लगा रही है. इसके अलावा डांस फ्लोर पर ऋतिक की भतीजी सुरानिका सोनी और कजिन पश्मीना रोशन भी दिख रही है. 

ब्लैक आउटफिट में बेहद हैंडस्म लगे ऋतिक रोशन 

वायरल वीडियो में ऋतिक रोशन ब्लैक आउटफिट में बेहद हैंडस्म नजर आ रहे हैं. वहीं उनके बड़े बेटे रेहान क्रीम रंग के कुर्ता-पजामा में दिखे, जबकि छोटे बेटे हृदान ने ब्लैक सूट पहनकर पिता के साथ ट्विनिंग की, दोनों ही दौरान अपनी पिता की तहर बेहद हैंडस्म लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन और उनके बेटों का यह डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस एक्टर की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ऋतिक रोशन के बच्चों को सभी अच्छी चीजें विरासत में मिली हैं. दूसरे ने लिखा- रोशन ब्रदर्स सिर्फ डांस नहीं करते,वो स्टेज पर आग लगा देते हैं! 

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी थी शादी में शामिल

बता दें ऋतिक रोशन के कजिन की शादी में उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान भी शामिल हुईं थीं. सुजैन अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ शादी में पहुंची थीं. इस शादी में दोनों के एक साथ कई वीडियो वायरल हुए हैं.

MORE NEWS