Tata Avinya EV 2026: टाटा मोटर्स अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में धमाका करने जा रही है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह अगले पांच सालों में पांच नई EV लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित अवीन्या इलेक्ट्रिक गाड़ी के लॉन्च के बारे में भी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि इसे साल 2025 की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो में पहली बार दिखाया गया था. ये केवल एक कार नहीं बल्कि टाटा का एक नया प्रीमियम इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड है. ये कार वैश्विक स्तर पर लग्जरी ईवी बाजार को चुनौती देने के लिए तैयार किया जा रहा है. टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि अवीन्या EV 2026 के अंत तक लॉन्च की जाएगी. ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक पैसेंजर गाड़ी सेगमेंट में इसकी एंट्री करेगी.
प्रीमियम लग्जरी में लॉन्च होगी अवीन्या
कंपनी की योजना है कि 2026 की पहली छमाही में Sierra EV और अपडेटेड Punch EV को बाजार में उतारेगी. साल के अंत में हाई-एंड प्रीमियम ब्रांड अविन्या के पहले मॉडल को लॉन्च करेगी. टाटा अवीन्या उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगी, जो टेस्ला और अन्य वैश्विक लग्जरी ब्रांड्स जैसा अनुभव लेना चाहते हैं. टाटा ने अवीन्या को एक फ्लैगशिप यानी हेलो प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च किया जाएगा. इससे टाटा की छवि मास-मार्केट से ऊपर उठकर एक प्रीमियम लग्जरी कार निर्माता के रूप में स्थापित होगी.
शांत लाउंज का फील देगी कार
रिपोर्ट्स के अनुसार, संभावना है कि टाटा अविन्या टाटा मोटर्स के Gen 3 इलेक्ट्रिक गाड़ी आर्किटेक्चर पर आधारित हो सकती है, जो एक स्केटबोर्ड-स्टाइल प्लेटफॉर्म है. इसे सिर्फ बैटरी-इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए डिज़ाइन किया गया है. कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म को लंबी ड्राइविंग रेंज, तेज़ चार्जिंग और बेहतर सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन को सपोर्ट करने के लिए विकसित किया है. इस कार को ऐसे डिजाइन किया गया है कि ये कार पैसेंजर्स को एक शांत लाउंज का फील देगी.
कार की अनुमानित कीमत और रेंज
वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें, तो अभी तक इसके लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि मुंबई में इसकी अनुमानित ऑन-रोड कीमत 22 लाख रुपये से 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है. सिंगल चार्जिंग में इसकी रेंज 500 किलोमीटर हो सकती है.
2025 में हुई थी शोकेस
टाटा मोटर्स ने 2025 के ऑटो एक्सपो में अवीन्या एक्स कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. इस दौरान ये SUV-COUPE अवतार में नजर आया. इसकी डिजाइन पूरी तरह से फ्यूचरिस्टिक है. इसमें सिग्नेचर टी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, वर्टिकल हैंडलैप्स, एक क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल दिए गए हैं.