Bangaldesh: बांग्लादेश में मीडिया की आज़ादी को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल उठे हैं. स्टूडेंट लीडर शरीफ़ उस्मान हादी की मौत के बाद राजधानी ढाका में हिंसा भड़क गई और यह बांग्लादेश के दो बड़े अखबारों, प्रोथोम एलो और डेली स्टार के ऑफिस तक पहुंच गई. अब ग्लोबल टीवी बांग्लादेश की न्यूज़ हेड नाजनीन मुन्नी को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
रिपोर्ट्स से पता चलता है कि कुछ कट्टरपंथी सोच वाले युवाओं ने न सिर्फ़ उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी, बल्कि चैनल का ऑफिस जलाने की भी धमकी दी. हैरानी की बात है कि पत्रकार और एंकर नाज़नीन मुन्नी का भारत से कोई लेना-देना नहीं है न ही उनका पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना या अवामी लीग से कोई पॉलिटिकल जुड़ाव है.
नाजनीन मुन्नी कौन हैं?
नाजनीन मुन्नी अभी ग्लोबल टीवी बांग्लादेश में न्यूज़ हेड के तौर पर काम कर रही हैं. वह जुलाई में चैनल से जुड़ी थीं. इससे पहले, वह DBC न्यूज़ में असाइनमेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं. उनकी पहचान एक सख्त लेकिन प्रोफेशनल पत्रकार के तौर पर है.
ऑफिस में आग लगाने की धमकी
नाजनीन मुन्नी ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि 21 दिसंबर की रात को सात से आठ लड़के जो एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट की मेट्रोपॉलिटन कमेटी के मेंबर होने का दावा कर रहे थे, चैनल के ऑफिस पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर नाजनीन मुन्नी को 48 घंटे के अंदर नहीं हटाया गया, तो ऑफिस को भी जला दिया जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे प्रोथोम अलो और डेली स्टार के ऑफिस को जलाया गया था. 18 दिसंबर को प्रोथोम अलो और डेली स्टार के ऑफिस पर हिंसक हमला किया गया.
अवामी लीग का एसोसिएट बताते हुए हटाने की मांग
नाजनीन मुन्नी के मुताबिक लड़कों ने चैनल के MD अहमद हुसैन से पूछा, “आपने नाजनीन मुन्नी को क्यों हायर किया? वह अवामी लीग से जुड़ी है, और उसे हटाया जाना चाहिए.” MD ने साफ कहा कि नाजनीन मुन्नी का किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से कोई कनेक्शन नहीं है और उसे मेरिट के आधार पर अपॉइंट किया गया था. नाजनीन मुन्नी ने बताया कि उन लड़कों ने MD को एक कागज़ दिया जिसमें लिखा था कि उसे 48 घंटे में निकाल दिया जाएगा और उस पर साइन करने के लिए दबाव डाला. MD ने साइन करने से मना कर दिया और लड़के गुस्सा हो गए और उसे धमकाने लगे.