Nita Ambani Saree: 60 की उम्र में भी नीता अंबानी ने यह साबित कर दिया है कि साड़ी पहनकर किस तरह ग्रेस और क्लास के साथ स्टाइल किया जा सकता है. चाहे ऑफिस इवेंट हो, शादी हो या कोई बड़ा समारोह-उनकी साड़ी हमेशा एक सिग्नेचर स्टेटमेंट बन जाती है.
6 बार जब नीता अंबानी की साड़ियों ने लूटी महफिल
शुद्ध सिल्क कांजीवरम साड़ी
ब्रिटिश म्यूजियम में हुए पिंक बॉल के लिए नीता अंबानी ने गाउन की जगह मनीष मल्होत्रा की शुद्ध सिल्क साड़ी पहनी. इस साड़ी में जरदोजी और मीनाकारी वर्क था, जो भारत की कारीगरी को दर्शाता है.उन्होंने इसे कस्टम कॉर्सेट ब्लाउज, सिल्वर ज्वेलरी, बड़े एमराल्ड नेकलेस और सटल मेकअप के साथ स्टाइल किया.
खूबसूरत जमावर साड़ी
डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में रखे गए डिनर में नीता अंबानी ने तरुण तहिलियानी की जमावर साड़ी पहनी, जिसे बनने में करीब 1900 घंटे लगे.कॉलर ब्लाउज और डायमंड ज्वेलरी ने इस लुक को रॉयल बना दिया.
चमकदार लाल साड़ी
नीता अंबानी की सबसे आइकॉनिक साड़ियों में से एक है यह ब्राइट रेड साड़ी, जिसमें शिमरी बॉर्डर था.डायमंड ज्वेलरी, रेड क्लच और ट्रेडिशनल ड्रेप के साथ यह लुक रेट्रो ग्लैम की याद दिलाता है.
बनारसी टिशू साड़ी
वंतारा के उद्घाटन पर उन्होंने पारंपरिक गुजराती स्टाइल में बनारसी टिशू साड़ी पहनी.इस साड़ी को कढ़वा तकनीक से तैयार किया गया और इसे बनाने में 70 दिन लगे. असली जरी का बॉर्डर, पर्पल ब्लाउज और हैवी नेकलेस इस लुक की खासियत रहे.
हल्की जेड ग्रीन साड़ी
हर बार हैवी लुक नहीं, कभी-कभी सादगी ही स्टाइल बन जाती है.जेड ग्रीन लमे साड़ी को उन्होंने लेस ब्लाउज और डायमंड नेकपीस के साथ स्टाइल किया.
ब्रोकैड साड़ी
अनंत और राधिका की वेडिंग रिसेप्शन में नीता अंबानी ने कस्टम पिंक ब्रोकैड साड़ी पहनी.सिल्वर एम्ब्रॉयडरी और विंटेज ब्लाउज़ ने इस लुक को बेहद खास बना दिया.
क्यों हैं नीता अंबानी साड़ी फैशन की आइकॉन?
नीता अंबानी हर लुक में भारतीय संस्कृति, क्लासिक कारीगरी और मॉडर्न स्टाइल का शानदार संतुलन दिखाती हैं. उनकी साड़ियां और ज्वेलरी हर बार लोगों को चौंका देती हैं.