Live
Search
Home > धर्म > Christmas Ban Countries: दुनिया के इन देशों में क्रिसमस मनाने पर हो सकती है जेल, सांता की टोपी और यीशू की फोटो भी है बैन!

Christmas Ban Countries: दुनिया के इन देशों में क्रिसमस मनाने पर हो सकती है जेल, सांता की टोपी और यीशू की फोटो भी है बैन!

Christmas Ban Countries: दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पर क्रिसमस मनाने पर सख्त पाबंदी है. ये देश अपनी धार्मिक कट्टरता के लिए जाने जाते हैं. अगर कोई यहां क्रिसमस मनाता हुआ पाया गया तो उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है और जान से हाथ भी धोना पड़ सकता है.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: December 24, 2025 19:21:43 IST

Christmas Ban Countries: दिसंबर में एक खास त्योहार क्रिसमस को लोग काफी सेलीब्रेट करते हैं, जिसके लिए अब कुछ ही घंटे बचे हैं. क्रिसमस के बाद पूरी दुनिया नए साल का वेलकम करने के लिए तैयार रहती है. ईशा मसीह के जन्मदिवस के तौर पर क्रिसमस को मनाया जाता है, जिन्होंने लोगों को सत्य का मार्ग दिखाया. क्रिश्चियन समुदाय के लिए यह दिन काफी विशेष होता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां क्रिसमस पूरी तरह से बैन है. यहां तक कि यहां पर सांता क्लॉज बनने पर भी रोक है.

सऊदी अरब

cricket

बता दें कि सऊदी अरब एक इस्लामिक कंट्री है. इसी वजह से सऊदी अरब में सार्वजनिक रूप से क्रिसमस सेलिब्रेशन पर बैन है. यहां की सरकार ने क्रिसमस मनाने को लेकर कड़ा रुख अपनाया हुआ है. क्योंकि, यह इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ माना जाता है. लोग यहां पर क्रिसमस सेलिब्रेशन काफी पर्सनली तौर पर अपने घरों तक ही सीमित रखते हैं. हालांकि, समय के साथ चीजें बदलने में थोड़ा वक्त लगता है.

ताजिकिस्तान

cricket 1

इस देश में भी क्रिसमस नहीं मनाने पर पाबंदी है. हालांकि, अन्य देशों की तरह यहां पर भी सेलिब्रेशन पूरी तरह से बैन नहीं है बल्कि आप अपने घर के अंदर इसे सेलिब्रेट कर सकते हैं. ताजिकिस्तान में क्रिसमस ना मनाने के पीछे की वजह यहां पर अन्य दूसरे देशों की संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर रोक है. यह देश नहीं चाहता कि उसके देश की संस्कृति को छोड़कर लोग दूसरे धर्म से प्रभावित हो और देश में धार्मिक संकट बढ़ जाए. यहां की सरकार खुद की परंपराओं और पहचान को बनाए रखने के लिए ऐसा करती है.

उत्तर कोरिया 

cricket 2

उत्तर कोरिया के तानाशाह के बारे में कौन नहीं जानता. यहां पर शाही विचारधारा को महत्व दिया जाता है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किन उन जोंग के खिलाफ जो भी जाता है, उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. ये भी एक तरह की तानाशाही विचारधारा होती है जो अन्य धार्मिक त्योहारों को अहमियत नहीं देती, जिसमें क्रिसमस भी शामिल है. इसकी वजह किम राजवंश के लिए खतरा माना जाता है. अगर आप उत्तर कोरिया मे क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए पाए गए तो जेल सहित यहां पर गंभीर दंड भी दिया जा सकता है. यहां पर कौन सा त्योहार मनाया जाएगा और कौन सा नहीं, इसके लिए नेशनल कैलेंडर तैयार किया जाता है. लोग इसी को फॉलो करते हैं.

सोमालिया

cricket 3

सोमालिया में क्रिसमस के मौके पर सार्वजनिक सजावट के साथ-साथ चर्च में प्रार्थना और मैरी क्रिसमस जैसे मैसेज पर भी सख्ती से बैन है. सोमालिया की ज्यादातर आबादी मुस्लिम होने के कारण यहां पर अन्य धार्मिक परंपराओं को महत्व नहीं दिया जाता और इस्लाम को सख्ती से फॉलो किया जाता है. जानकारी के अनुसार, यह बैन इस्लामिक परंपराओं को बनाए रखने और चरमपंथियों को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से लगाया गया है.

ब्रुनेई

cricket 4

ब्रुनेई शरिया को मानने वाला देश है. यहां पर क्रिसमस मनाना पूर्ण रूप से बंद है. शरिया कानून को मानने की वजह से इस देश में अन्य त्योहारों को मनाने को लेकर सख्ती से कंट्रोल किया जाता है. बता दें कि ब्रुनेई में पाबंदी इस लेवल की है कि यहां पर लोग सार्वजनिक रूप से किसी होटल और अन्य जगह पर इकट्ठा होकर क्रिसमस नहीं मना सकते. यहां तक कि सार्वजनिक जगहों पर क्रिसमस ट्री, लाइटिंग, यीशु की फोटो और सांता की टोपी पहनने पर आप पर जुर्माना भी लग सकता है.

MORE NEWS