Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > Train Accident: शाहजहांपुर रेलवे क्रॉसिंग पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Train Accident: शाहजहांपुर रेलवे क्रॉसिंग पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Train Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर इलाके में एक भीषण ट्रेन हादसे में 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, सभी रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 24, 2025 22:17:10 IST

Shahjahanpur Train Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रोजा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात को बड़ा रेल हादसा हो गया. रेलवे केबिन के पास पटरा पार कर रहे लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. बता दें कि वे सभी लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और सिविल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने सभी पांच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं हादसे के बारे में पता लगते ही मौका-ए-वारदात पर अफरातफरी मच गई और बहुत से लोग वहां इकट्ठे हो गए. 

रेलवे पुलिस ने दी जानकारी

रेलवे पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अटसलिया रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर रोजा में रेलवे केबिन के पास ये हादसा हुआ. एक ही बाइक पर सवार दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चे रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे. इसी दौरान वे सभी लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए. बाइक पर सवार सभी पांचों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. इस घटना के बारे में आगे की जांच जारी है.

बाइक सवार की लापरवाही के कारण हादसा

बता दें कि हादसे के बाद एक राहगीर ने रेलवे और थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी. GRP और थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची.शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि बाइक सवार की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ. बाइक सवार रेलवे ट्रैक के बगल पैदल वाले रास्ते पर ये लोग बाइक लेकर जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ और पांचों की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान

जानकारी के अनुसार, रोजा थाना क्षेत्र के बनका गांव के निवासी हरिओम सैनी अपने साढ़ू सेठपाल, साली पूजा और उनके दो बच्चों के साथ बाजार से वापस आ रहे थे. बच्चों की पहचान 4 वर्षीय निधि और 2 वर्षीय सूर्या के तौर पर हुई है.  

MORE NEWS