Live
Search
Home > क्रिकेट > 32, 33, 35 गेंद… लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज, देखें पूरी लिस्ट

32, 33, 35 गेंद… लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज, देखें पूरी लिस्ट

Fastest Century In List-A Cricket: लिस्ट-एक क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. इनमें से 2 खिलाड़ियों ने 24 दिसंबर 2025 को इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ा है. देखें पूरी लिस्ट...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 25, 2025 10:41:25 IST

Fastest Century In List-A Cricket: 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट के पहले दिन कई सारे बड़े रिकॉर्ड टूट गए। विजय हजारे ट्रॉफी के नए सीजन के पहले दिन ही कुल 22 खिलाड़ियों ने शतक लगाया। इसी दौरान लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक का भी रिकॉर्ड बना। साथ ही लिस्ट-ए क्रिकेट में भारत की ओर से दूसरा, चौथा सबसे तेज शतक भी लगा। बिहार के बल्लेबाज सकीबुल गनी ने भारत की ओर से लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश के मैच के दौरान यह कारनामा किया।

सकीबुल गनी ने बिहार की ओर से 40 गेंदों पर 128 रनों की पारी खेली। इस दौरान गनी ने सिर्फ 32 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से सबसे तेज शतक है। इससे पहले सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अनमोलप्रीत सिंह के नाम था, जो अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। देखें इस मामले में टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट…

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने भारतीय बल्लेबाज

लिस्ट-एक क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड सकीबुल गनी के नाम दर्ज है। उन्होंने 24 दिसंबर को बिहार की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया। गनी ने सिर्फ 32 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसके अलावा दूसरे नंबर पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम है, जिन्होंने 33 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। ईशान ने भी 24 दिसंबर 2025 को यह कारनामा किया। वहीं, तीसरे नंबर पर अनमोलप्रीत सिंह का नाम है, जिन्होंने साल 2024 में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक लगाया था। उन्होंने पंजाब बनाम अरुणाचल प्रदेश के मैच में यह कारनामा किया था। उस समय वह लिस्ट-ए क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे। वहीं, बिहार के स्टार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश के मैच में 36 गेंदों पर अपना शतक लगाया। इसी के साथ वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

  • सकीबुल गनी: 32 गेंदों पर शतक (बिहार)
  • ईशान किशन: 33 गेंदों पर शतक (झारखंड)
  • अनमोलप्रीत सिंह: 35 गेंदों पर शतक (पंजाब)
  • वैभव सूर्यवंशी: 36 गेंदों पर शतक (बिहार)
  • युसुफ पठान: 40 गेंदों पर शतक (बड़ौदा)

लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के टॉप बल्लेबाज

  • जैक फ्रेजर-मैकगर्क: 29 गेंदों पर शतक (साउथ ऑस्ट्रेलिया)
  • एबी डिविलियर्स: 31 गेंदों पर शतक (साउथ अफ्रीका)
  • सकीबुल गनी: 32 गेंदों पर शतक (बिहार)
  • ईशान किशन: 33 गेंदों पर शतक (झारखंड)
  • अनमोलप्रीत सिंह: 35 गेंदों पर शतक (पंजाब)

MORE NEWS