Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • हर ट्रैवलर के काम की खबर: ट्रिप से पहले अपनाएं ये स्मार्ट पैकिंग टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी

हर ट्रैवलर के काम की खबर: ट्रिप से पहले अपनाएं ये स्मार्ट पैकिंग टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी

कहीं भी घूमने जाने से पहले सबसे बड़ी परेशानी होती है सही तरीके से सामान पैक करना. कई बार जरूरत से ज्यादा सामान भर लेने से बैग भारी हो जाता है और सफर का मजा भी कम हो जाता है. ऐसे में कुछ आसान पैकिंग हैक्स अपनाकर आप अपनी ट्रिप को आरामदायक और तनाव-मुक्त बना सकते हैं.

Last Updated: December 25, 2025 | 12:45 PM IST
roll-dont-fold - Photo Gallery
2/8

कपड़े मोड़ने की जगह रोल करें

कपड़ों को फोल्ड करने की बजाय रोल करने से सूटकेस में ज्यादा जगह मिलती है और कपड़ों में सिलवट भी कम पड़ती है. साथ ही जरूरत का सामान तुरंत मिल जाता है.

travel-size-toiletries-only - Photo Gallery
4/8

जूते बन सकते हैं स्टोरेज बॉक्स

जूते के अंदर मोजे, चार्जर या छोटे जरूरी सामान रखकर जगह बचाई जा सकती है. जूतों को अलग कवर में रखना बेहतर होता है.

keep-essentials-in-your-carry-on - Photo Gallery
5/8

ट्रैवल-साइज टॉयलेट्री रखें

छोटी बोतलों में टॉयलेट्री रखें या रीफिलेबल कंटेनर इस्तेमाल करें. लिक्विड आइटम्स को लीक-प्रूफ पाउच में रखें ताकि बैग खराब न हो.

keep-essentials-in-your-carry-on - Photo Gallery
6/8

जरूरी सामान हमेशा हैंड बैग में रखें

पासपोर्ट, आईडी, दवाइयां, मोबाइल चार्जर और एक जोड़ी कपड़े कैरी-ऑन बैग में रखें. इससे किसी भी इमरजेंसी में परेशानी नहीं होगी.

leave-space-for-souvenirs - Photo Gallery
8/8

खरीदारी के लिए रखें खाली जगह

सफर के दौरान यादगार चीजें या गिफ्ट खरीदने के लिए बैग में थोड़ी जगह जरूर छोड़ें. एक फोल्ड होने वाला हल्का बैग भी काम आ सकता है.