Sansad Khel Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव में हिस्सा लेने वाले युवाओं से वर्चुअली बातचीत की और उन्हें स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने और देश के लिए योगदान देने के लिए मोटिवेट किया. PM मोदी ने युवाओं की हेल्दी लाइफस्टाइल की तारीफ की और उन्हें अपने लक्ष्यों को पाने के लिए डिसिप्लिन्ड, मेहनती और सेल्फ-कॉन्फिडेंट बनने की सलाह दी.
रेगुलर कबड्डी प्रैक्टिस करने के लिए किया प्रोत्साहित
दरांग-उदलगुरी लोकसभा क्षेत्र में MP दिलीप साकिया द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव में हिस्सा लेने वाली एक युवा एथलीट शांति कुमारी से बातचीत करते हुए PM मोदी ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें रेगुलर कबड्डी प्रैक्टिस करने के लिए प्रोत्साहित किया. PM मोदी ने कहा, “मेहनत से प्रैक्टिस करते रहो. मैं तुम्हें तुम्हारी 10वीं की परीक्षा के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं, और मुझे उम्मीद है कि तुम भविष्य में देश को गौरवान्वित करोगी.”
भारत में बहुत टैलेंट है-PM मोदी
14 साल की एक एथलीट से बातचीत करते हुए, PM मोदी ने उससे पूछा कि वह एक ही समय में साइकिल पोलो और कबड्डी कैसे खेल लेती है. PM मोदी ने उसे दोनों स्पोर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी और स्पोर्ट्स को अपनी ताकत बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. PM मोदी ने कहा “भारत में बहुत टैलेंट है. आप एक साथ दो गेम खेल रहे हैं. इन्हें अपनी ताकत बनाएं और जब कोई एक स्पोर्ट चुनने का समय आए, तो सोच-समझकर चुनें. मैं आपको बधाई देता हूं.”
PM मोदी ने युवा बॉक्सर नीरज से की बात
युवा बॉक्सर नीरज से बात करते हुए PM मोदी ने उन्हें देश के लिए मेडल लाने के लिए मोटिवेट किया. PM मोदी ने पूछा, “क्या मुझे यकीन करना चाहिए कि आप देश के लिए मेडल लाएंगे?” उन्होंने आगे कहा कि वह खिलाड़ी पर दबाव नहीं डाल रहे हैं. “मैं मज़ाक कर रहा हूं, मैं आप पर दबाव नहीं डाल रहा हूं. प्रैक्टिस करते रहें और डाइट और एक्सपोजर की चिंता न करें. हम वह देंगे.”
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “सांसद खेल महोत्सव” को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा, “अब हमें ग्लोबल स्पोर्ट्स इवेंट्स से टेबल टॉप करने को अपना टारगेट बनाना है। आने वाले समय में भारत बड़े-बड़े खेल आयोजनों की मेज़बानी करने जा रहा है। 2030 में भारत अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्स… pic.twitter.com/gO3yXDrbPu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2025
PM मोदी ने खिलाड़ियों को लेकर कही ये बात
इसके अलावा PM मोदी ने कहा कि खिलाड़ियों के जोश, स्पिरिट और एक्साइटमेंट ने मुझे भारत की ताकत की एक झलक दी. PM मोदी ने कहा, “अभी मैं इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ियों से बात कर रहा था. उनका जोश, उनकी स्पिरिट, उनका एक्साइटमेंट, मुझे भारत की ताकत की एक झलक दिखी. आज मैंने इन खिलाड़ियों में जो कॉन्फिडेंस देखा, वह लाखों भारतीय युवाओं में वैसा ही विश्वास भरता है. इसीलिए, स्टार्टअप्स, स्पेस, साइंस और स्पोर्ट्स, भारत के युवा हर फील्ड में अपना परचम लहरा रहे हैं.”
सांसद खेल महोत्सव
सांसद खेल महोत्सव 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक ऑर्गनाइज़ किया गया था. कॉम्पिटिशन की एक सीरीज़ से कहीं ज़्यादा, सांसद खेल महोत्सव युवाओं में डिसिप्लिन, टीमवर्क और लीडरशिप पैदा करने का एक मूवमेंट है. इसे रावेर लोकसभा सीट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट माना जाता है, जो ग्रासरूट लेवल पर स्पोर्टिंग एक्सीलेंस को बढ़ावा देने के लिए एक मज़बूत कमिटमेंट को दिखाता है.