Railway Shares: शेयर बाजार में लंबे समय तक सुस्ती झेलने के बाद अब रेलवे सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. हाल के सत्रों में IRCON, RVNL, IRFC, RailTel और Titagarh Rail Systems जैसे रेलवे स्टॉक्स में मजबूत खरीदारी नजर आई है, जिससे निवेशकों का ध्यान एक बार फिर इस सेक्टर की ओर गया है.
रेलवे स्टॉक्स में आई यह तेजी ऐसे समय पर आई है, जब बाजार में सेक्टर रोटेशन देखने को मिल रहा है और निवेशक इंफ्रास्ट्रक्चर व PSU शेयरों की ओर दोबारा रुख कर रहे हैं.
क्यों आई रेलवे स्टॉक्स में तेजी?
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, रेलवे शेयरों में उछाल के पीछे कई अहम वजहें हैं—
- सरकारी पूंजीगत खर्च (Capex) पर जोर
- रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को तेज़ी
- ऑर्डर बुक की मजबूत स्थिति
- PSU शेयरों में वैल्यू बाइंग
- बजट और पॉलिसी सपोर्ट की उम्मीद
- इन फैक्टर्स ने मिलकर रेलवे सेक्टर में नई जान फूंक दी है.
किन शेयरों में दिखा ज्यादा दम?
हालिया तेजी के दौरान RVNL और IRCON में तेज उछाल देखने को मिला. IRFC में स्थिर लेकिन मजबूत रिकवरी है. RailTel में डेटा और कम्युनिकेशन प्रोजेक्ट्स से पॉजिटिव सेंटिमेंट और Titagarh Rail Systems में रोलिंग स्टॉक ऑर्डर्स का असर देखने को मिला.
बड़ा निवेश मौका या शॉर्ट-टर्म रैली?
यही सवाल अब निवेशकों के सामने सबसे बड़ा है। लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए रेलवे सेक्टर भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ स्टोरी का अहम हिस्सा बना हुआ है. हालांकि, कई शेयरों में पहले ही तेज रन-अप हो चुका है, ऐसे में शॉर्ट टर्म में मुनाफावसूली का खतरा बना रह सकता है.
विशेषज्ञों की सलाह है कि एकमुश्त निवेश से बचें. डिप्स पर खरीदारी की रणनीति अपनाएं. कंपनी की ऑर्डर बुक, बैलेंस शीट और वैल्यूएशन जरूर देखें.
आगे क्या रखें ध्यान?
आने वाले समय में रेलवे स्टॉक्स की चाल इस पर निर्भर करेगी—
- सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च
- नए प्रोजेक्ट अवॉर्ड
- तिमाही नतीजे
- आम बजट और नीतिगत घोषणाएं
रेलवे स्टॉक्स में आई मौजूदा तेजी ने निवेशकों की उम्मीदें जरूर बढ़ाई हैं, लेकिन जोश में होश बनाए रखना जरूरी है। यह रैली लॉन्ग टर्म ग्रोथ की शुरुआत भी हो सकती है और शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग मूव भी. ऐसे में संतुलित और सोच-समझकर निवेश करना ही बेहतर रणनीति मानी जा रही है.