Live
Search
Home > देश > Karnataka Bus Accident: कर्नाटक में मौत की स्लीपर बनी बस, जिंदा जले 12 लोग, पीएम मोदी ने जताया दुख

Karnataka Bus Accident: कर्नाटक में मौत की स्लीपर बनी बस, जिंदा जले 12 लोग, पीएम मोदी ने जताया दुख

Karnataka Bus Accident: कर्नाटक में एक बस की टक्कर इतनी भयानक हुई कि 12 लोग जिंदा जल गए. पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया. हादसे का मंजर इतना भयानक था कि हर कोई शॉक्ड है.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: 2025-12-25 14:20:00

Karnataka Bus Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में भयानक मंजर देखने को मिला. NH-48 पर एक लॉरी और स्लीपर बस की टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बस में आग लग गई और देखते ही देखते 12 लोग जिंदा जल गए. इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. घायलों को हिरियूर और चित्रदुर्ग के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया. पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 रूपए की मदद का ऐलान किया. 

काल के गाल में समा गए लोग

जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट बस बेंगलुरु से शिवमोगा जा रही थी. बताया जा रहा है कि हिरियूर से बेंगलुरु जा रही लॉरी ने डिवाइडर को पार करते वक्त सावधानी नहीं बरती और बस से टक्कर हो गई. इसके बाद बस में आग लग गई और वह इतनी तेजी से फैली कि अंदर फंसे पैसेंजरों को बाहर निकलने का वक्त नहीं मिला. आईजी (नॉर्थ ईस्ट) बीआर रविकांत गौड़ा के अनुसार, बस में अफरा-तफरी के कारण लोग घबरा गए और 12 लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई. कई लोग बुरी तरह झुलस गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

मची चीख-पुकार

बता दें कि यह सी बर्ड नाम की प्राइवेट स्लीपर बस थी. हादसे के वक्त बस में 32 यात्री सवार थे. लापरवाही के चलते यह घटना बताई जा रही है. टक्कर के बाद बस में आग तेजी से भड़क उठी. बस में सो रहे लोग चीख पुकार से जागे और बाहर निकलने के लिए भागने लगे. इस हादसे में 12 लोग काल के गाल में समा गए. हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि जब बस में लगी, तब बस के पास स्थानीय लोग मौजूद थे और वे ममद के लिए सामने आए. 

बस कंडक्टर ने बताया हाल

बस का ड्राइवर भी घायल है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है. वहीं, बस कंडक्टर मोहम्मद सलीम को हल्की चोटें आई हैं. सलीम ने बताया कि उस वक्त वह सो रहा था और खिड़की का शीशा टूटने की आवाज आई. उसने बताया कि वह बस से बाहर गिर गया फिर उसे कुछ याद नहीं है. कुछ लोग सलीम को अस्पताल ले गए.

MORE NEWS