Live
Search
Home > मनोरंजन > क्या 18 साल से कम उम्र के बच्चे देख पाएंगे कार्तिक आर्यन-आनन्या पांडे की ‘Tu Meri Main Tera’? रिलीज से पहले CBFC का बड़ा फैसला सामने आया

क्या 18 साल से कम उम्र के बच्चे देख पाएंगे कार्तिक आर्यन-आनन्या पांडे की ‘Tu Meri Main Tera’? रिलीज से पहले CBFC का बड़ा फैसला सामने आया

Tu Meri Main Tera: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और आनन्या पांडे की  रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri’ इन दिनों खूब चर्चा में है. यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के बाद से ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैंस इस जोड़ी को दोबारा बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 25, 2025 16:49:19 IST

Tu Meri Main Tera: कार्तिक आर्यन और आनन्या पांडे की  रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के रिलीज से पहले अब फिल्म को लेकर एक जरूरी अपडेट सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है. इसका सीधा मतलब यह है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे यह फिल्म माता-पिता या किसी बड़े की निगरानी में ही देख सकते हैं.

CBFC ने क्यों दिया U/A 16+ सर्टिफिकेट?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड की जांच समिति ने फिल्म को देखने के बाद मेकर्स को कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए थे. बताया जा रहा है कि फिल्म के पहले हिस्से में मौजूद एक थोड़ा ज्यादा बोल्ड और सेक्सुअली सजेेस्टिव सीन को छोटा करने को कहा गया था. इस सीन से करीब 15 सेकंड काटे गए.इसके अलावा CBFC ने फिल्म के डायलॉग्स और सबटाइटल्स में इस्तेमाल किए गए कुछ आपत्तिजनक शब्दों को म्यूट या हटाने का निर्देश भी दिया. इतना ही नहीं, फिल्म के दूसरे हाफ में मौजूद अश्लील शब्दों के शॉर्ट फॉर्म को भी हटाने को कहा गया. इन सभी बदलावों को करने के बाद ही फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट जारी किया गया.

CBFC क्या है?

CBFC का पूरा नाम Central Board of Film Certification है. हिंदी में इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड कहा जाता है. यह भारत सरकार के अंतर्गत काम करने वाली संस्था है. CBFC का मुख्य काम यह देखना होता है कि कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले समाज, बच्चों और परिवारों के लिए सही है या नहीं. बोर्ड फिल्म को देखकर तय करता है कि उसे किस उम्र के लोग देख सकते हैं.

  • CBFC फिल्मों को अलग-अलग सर्टिफिकेट देता है, जैसे U, U/A, U/A 16+ और A.
  • U का मतलब है कि फिल्म सभी उम्र के लोग देख सकते हैं.
  • U/A का मतलब है कि बच्चे माता-पिता की निगरानी में फिल्म देख सकते हैं.
  • U/A 16+ का मतलब है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फिल्म पूरी तरह उपयुक्त नहीं होती.
  • A सर्टिफिकेट वाली फिल्म सिर्फ बड़ों के लिए होती है.

CBFC जरूरत पड़ने पर फिल्म से कुछ सीन या डायलॉग हटाने या बदलने की सलाह भी देता है.

फिल्म की कुल लंबाई कितनी है?

सेंसर सर्टिफिकेट के मुताबिक, फिल्म की कुल अवधि 145.41 मिनट है, यानी लगभग 2 घंटे 25 मिनट और 41 सेकंड. यह एक फुल-लेंथ एंटरटेनमेंट फिल्म मानी जा रही है.

फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी

‘Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri’ का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है. इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और नामाह पिक्चर्स ने प्रेजेंट किया है. फिल्म के निर्माता करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, शिरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा हैं.

फिल्म में कार्तिक आर्यन और आनन्या पांडे के अलावा जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. खास बात यह है कि यह फिल्म कार्तिक और आनन्या की जोड़ी की वापसी है. इससे पहले दोनों को फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में साथ देखा गया था.

दर्शकों में बढ़ा उत्साह

ट्रेलर देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. रोमांस, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का तड़का होने के कारण यह फिल्म क्रिसमस वीकेंड पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है.अब देखना होगा कि 25 दिसंबर 2025 को रिलीज के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.

MORE NEWS