Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > Swiggy Report: 2025 में इतने करोड़ बिरयानी हुए ऑर्डर, स्विगी की रिपोर्ट में इन फूड को लोगों ने किया पसंद

Swiggy Report: 2025 में इतने करोड़ बिरयानी हुए ऑर्डर, स्विगी की रिपोर्ट में इन फूड को लोगों ने किया पसंद

Swiggy Report: क्या आप जानते हैं कि साल 2025 में भारतीयों के द्वारा खाने में ज्यादा क्या पसंद किया गया. स्विगी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल इंडियन लोगों ने खानें में बिरयानी को 9 करोड़ से ज्यादा ऑर्डर किया.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: December 25, 2025 17:59:22 IST

Swiggy Report: हम भारतीय खाने के काफी शौकीन होते हैं. बिरयानी की दावत से लेकर देर रात बर्गर पार्टियों तक जब भी हमें कुछ खाने का मन होता है, तुरंत उंगलियां मोबाइल पर चलने लगती हैं और ऑर्डर करने में जरा भी देर नहीं लगती. ‘हाउ इंडिया स्विगी’ड’ के 10वें संस्करण में इस बात का पूरा ब्यौरा दिया गया है कि बिरयानी, बर्गर, डोसा और चिकन रोल जैसे जाने-पहचाने पकवानों की मांग सबसे ज़्यादा रही. यह रिपोर्ट हमें यह बताती है कि 2025 में भारत के लोगों की खाने की आदतें कैसी रहीं.

बिरयानी ने जीता दिल

साल 2025 में स्विगी को बिरयानी के 9.3 करोड़ ऑर्डर मिले. यानी की हर मिनट 194 बिरयानी ऑर्डर हुईं. स्विगी की ‘हाउ इंडिया स्विगीड’ रिपोर्ट के 10वें वर्जन में कंपनी ने बताया कि इस साल उनके यूजर्स का पसंदीदा खाना बिरयानी रहा. स्विगी को इस साल बिरयानी के कुल 9.3 करोड़ ऑर्डर मिले. इससे समझ सकते हैं कि बिरयानी के प्रति लोगों का झुकाव कितना ज्यादा है. 

बर्गर को मिला दूसरा नंबर

स्विगी यूजर्स के सबसे पसंदीदा खाने की लिस्ट बर्गर दूसरे स्थान पर रहा. इस साल कुल 4.42 करोड़ ऑर्डर मिले. तीसरे नंबर पर पिज्जा रहा, जिसके लिए 40.1 मिलियन (4.01 करोड़) ऑर्डर आए. चौथे स्थान पर डोसा रहा, जिसे 26.2 मिलियन (2.62 करोड़) बार ऑर्डर किया गया. चिकन रोल (4.1 मिलियन), वेज पिज्जा (3.6 मिलियन) और चिकन नगेट्स (2.9 मिलियन) को भी लोगों ने खूब पसंद किया. चाय-समोसे का चलन भी बरकरार रहा, इस दौरान 3.42 मिलियन समोसे और 2.9 मिलियन अदरक चाय का ऑर्डर दिया गया.

मिठाई और चॉकलेट भी रही पसंद

रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाइट चॉकलेट केक सबसे पसंदीदा मिठाई है. व्हाइट चॉकलेट केक 69 लाख ऑर्डर के साथ मिठाइयों में सबसे ऊपर रहा. इसके बाद चॉकलेट केक (54 लाख) और गुलाब जामुन (45 लाख) का स्थान रहा. भारतीय मिठाइयों में काजू बर्फी (20 लाख) और बेसन लड्डू (19 लाख) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. डार्क चॉकलेट (33 लाख) और चॉकलेट संडे (26 लाख), इडली 11 लाख ऑर्डर के साथ सबसे आगे रही, इसके बाद वेज डोसा (96 लाख) का स्थान रहा. भारतीयों की खाने-पीने की पसंदगी बदल रही है. साल 2025 में लोगों को सबसे ज़्यादा क्या खाना पसंद आया, इसकी जानकारी सामने आ गई है.

डिलीवरी पार्टनर्स का दमदार काम

यह सब डिलीवरी पार्टनर्स की वजह से संभव हुआ. उन्होंने 2025 में कुल 1.24 अरब किलोमीटर का सफर तय किया. यह दूरी कश्मीर से कन्याकुमारी तक 3.4 लाख बार जाने के बराबर है. बेंगलुरु के मोहम्मद रज़ीक़ ने 11,718 ऑर्डर डिलीवर किए, जबकि चेन्नई की पूंगोडी महिला डिलीवरी पार्टनर्स में सबसे आगे रहीं, जिन्होंने 8,169 डिलीवरी कीं. जरा सोचिए कि अगर ये डिलीवरी पार्टनर नहीं होते तो आपकी थाली तक यह लजीज खाना कैसे पहुंचता.

MORE NEWS