Live
Search
HomeVideosHardik-Mahieka: जेंटलमैन या ‘Possessive’ आशिक? माहिका को कार में लॉक करने के बाद दिखाई अपनी मुस्कान

Hardik-Mahieka: जेंटलमैन या ‘Possessive’ आशिक? माहिका को कार में लॉक करने के बाद दिखाई अपनी मुस्कान

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2025-12-25 20:18:08

Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का रिश्ता अब किसी से छुपा नहीं है। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है, मुंबई की एक डिनर नाइट के बाद हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है, इस वीडियो ने फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया है—कुछ लोग हार्दिक के व्यवहार को परफेक्ट जेंटलमैन मूव बता रहे हैं, तो कुछ इसे जरूरत से ज्यादा ‘पॉसेसिव’ अंदाज कह रहे हैं, वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त जब फैंस और पैपराजी की भीड़ बढ़ जाती है, तो हार्दिक सबसे पहले माहिका को सुरक्षित तरीके से कार तक ले जाते हैं, वह तब तक किसी से फोटो नहीं खिंचवाते, जब तक माहिका कार में बैठकर दरवाजा बंद नहीं कर लेतीं, इसके बाद हार्दिक मुस्कुराते हुए फैंस को पोज देते नजर आते हैं, यहीं से बहस शुरू हो गई, एक तरफ फैंस का कहना है कि हार्दिक ने अपने पार्टनर की प्राइवेसी और सेफ्टी को प्राथमिकता दी.

Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का रिश्ता अब किसी से छुपा नहीं है। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है, मुंबई की एक डिनर नाइट के बाद हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है, इस वीडियो ने फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया है—कुछ लोग हार्दिक के व्यवहार को परफेक्ट जेंटलमैन मूव बता रहे हैं, तो कुछ इसे जरूरत से ज्यादा ‘पॉसेसिव’ अंदाज कह रहे हैं, वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त जब फैंस और पैपराजी की भीड़ बढ़ जाती है, तो हार्दिक सबसे पहले माहिका को सुरक्षित तरीके से कार तक ले जाते हैं, वह तब तक किसी से फोटो नहीं खिंचवाते, जब तक माहिका कार में बैठकर दरवाजा बंद नहीं कर लेतीं, इसके बाद हार्दिक मुस्कुराते हुए फैंस को पोज देते नजर आते हैं, यहीं से बहस शुरू हो गई, एक तरफ फैंस का कहना है कि हार्दिक ने अपने पार्टनर की प्राइवेसी और सेफ्टी को प्राथमिकता दी, जो आज के दौर में कम ही देखने को मिलता है, वहीं दूसरी ओर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या कार में बैठाकर दरवाजा बंद करना जरूरत से ज्यादा कंट्रोलिंग बिहेवियर तो नहीं?

MORE NEWS