25
Railway Ticket Price Hike: इंडियन रेलवे ने कुछ दिन पहले पैसेंजर ट्रेनों का किराया बढ़ाया था, जो कि अब कल यानी 26 दिसंबर से लागू होना है. आज, इंडियन रेलवे ने 26 दिसंबर, 2025 से लागू होने वाले पैसेंजर ट्रेनों के बेस किराए में बदलाव के बारे में साफ किया. रेलवे ने बताया कि किन ट्रेनों का किराया बदला गया है और किनका नहीं.
यहां कोई बदलाव नहीं:
सबअर्बन ट्रेनों के सिंगल टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं है. सबअर्बन और नॉन-सबअर्बन दोनों तरह की ट्रेनों के सभी तरह के सीजन टिकट में कोई बदलाव नहीं है.
ऑर्डिनरी (नॉन-AC) ट्रेनों में बदलाव:
सेकंड क्लास ऑर्डिनरी
– 215 km तक: कोई बढ़ोतरी नहीं
– 216–750 km: ₹5 की बढ़ोतरी
– 751–1250 km: ₹10 की बढ़ोतरी
– 1251–1750 km: ₹15 की बढ़ोतरी
– 1751–2250 km: ₹20 की बढ़ोतरी
स्लीपर क्लास
– 1 पैसा प्रति km की बढ़ोतरी
फर्स्ट क्लास (ऑर्डिनरी)
– 1 पैसा प्रति km की बढ़ोतरी
मेल/एक्सप्रेस (नॉन-AC) ट्रेनों में बदलाव:
– सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास
– 2 पैसा प्रति km की बढ़ोतरी
AC क्लास में बदलाव:
– AC चेयर कार
– AC 3 टियर / 3E
– AC 2 टियर
– AC फर्स्ट क्लास / एग्जीक्यूटिव क्लास: 2 पैसा प्रति km की बढ़ोतरी
ये बदलाव इन ट्रेनों पर भी लागू होंगे:
यही बढ़ोतरी, क्लास के हिसाब से, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, अंत्योदय, गतिमान, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल और अन्य स्पेशल ट्रेनों पर भी लागू होगी.
कृपया इन जरूरी बातों पर ध्यान दें
– रिज़र्वेशन चार्ज, सुपरफ़ास्ट चार्ज वगैरह में कोई बदलाव नहीं है.
– GST पहले की तरह ही लागू रहेगा.
– किराया पहले की तरह ही राउंड ऑफ किया जाएगा .
– GST पहले की तरह ही लागू रहेगा.
– किराया पहले की तरह ही राउंड ऑफ किया जाएगा .
नया किराया 26 दिसंबर, 2025 से पहले जारी किए गए टिकटों पर लागू नहीं होगा.
– 26 दिसंबर, 2025 के बाद TTEs द्वारा जारी किए गए टिकट नए किराए पर होंगे.
– 26 दिसंबर, 2025 के बाद TTEs द्वारा जारी किए गए टिकट नए किराए पर होंगे.
जानकारी और इंतज़ाम
– स्टेशनों पर दिखाए गए किराए के चार्ट अपडेट किए जाएंगे.
– PRS, UTS और मैनुअल टिकटिंग सिस्टम में ज़रूरी बदलाव किए जाएंगे.
– रेलवे कर्मचारियों को पहले से निर्देश दिए जाएंगे.
– PRS, UTS और मैनुअल टिकटिंग सिस्टम में ज़रूरी बदलाव किए जाएंगे.
– रेलवे कर्मचारियों को पहले से निर्देश दिए जाएंगे.