21
3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का पारा चढ़ा दिया, पापा ने बड़ी बेटी के लिए शानदार लहंगा खरीदा, जबकि 3 साल की छोटी राजकुमारी के हिस्से में शरारा आया, लेकिन ये मासूम बच्ची बॉलीवुड स्टाइल के न्याय के लिए तैयार थी, उसे लगा कि उसके साथ अन्याय हुआ है—“मुझे भी लहंगा चाहिए और फिर क्या था… उसने अपने फिल्मी ड्रामा और ओवर-द-टॉप रिएक्शन से पूरे घर को हंसी और सदमे के मिश्रित भाव में डाल दिया, गुस्साई बच्ची ने पापा को धमकी देते हुए कहा, “अगर मुझे लहंगा नहीं दिलाया, और मारना चाहते हो तो गड्ढे में दबा दो.
You Might Be Interested In