Live
Search
Home > धर्म > Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने पहले ही चेताया था, आदमी का बुरा वक्त खुद बुलाती हैं ये 4 खतरनाक आदतें

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने पहले ही चेताया था, आदमी का बुरा वक्त खुद बुलाती हैं ये 4 खतरनाक आदतें

Neem Karoli Baba: हनुमान जी का अवतार माने जाने वाले नीम करोली बाबा की शिक्षाएं आज भी लोगों के जीवन को राह दिखा रही हैं. माना जाता है कि उनकी शिक्षाओं को अपनाने से जीवन में सही रास्ता और सफलता मिलती है. बाबा ने कहा था कि चार बड़ी गलतियां इंसान के पतन का कारण बनती हैं.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 25, 2025 19:27:57 IST

Neem Karoli Baba: उत्तराखंड के नैनीताल में कैंची धाम में लोगों की बहुत आस्था है. यह मंदिर नीम करोली बाबा को समर्पित है, जिन्हें हनुमान जी का अवतार माना जाता है. 20वीं सदी के महान संतों में नीम करोली बाबा की तुलना  की जाती हैं. उनके विचारों की रोशनी आज भी लोगों के अंधेरे जीवन को रोशन करती है. माना जाता है कि बाबा की शिक्षाएं लोगों को राह दिखाती हैं और हर काम में सफलता दिलाती हैं.

नीम करोली बाबा ने इंसानों की कुछ ऐसी बुरी आदतों के बारे में भी बताया है जो सफलता की राह में सबसे बड़ी रुकावट हैं. अगर आप भी ऐसी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, तो इन आदतों को तुरंत छोड़ देना ही बेहतर है.

गुस्से में फैसले लेना

नीम बाबा के अनुसार, जो इंसान गुस्से में कोई बड़ा कदम उठाता है या फैसला लेता है, उसे हमेशा नुकसान होता है. अगर आप भी गुस्से में या भावनाओं में बहकर फैसले लेते हैं, तो इस आदत को तुरंत बदल दें. यह एक गलती आपकी सफलता पर भारी पड़ सकती है.

लालच

नीम करोली बाबा कहते थे कि इंसान को कभी भी भौतिक या दुनियावी सुखों से मोह नहीं रखना चाहिए. लालच इंसान को सही रास्ते से भटका देता है. लालची लोगों को धन से कभी स्थायी खुशी नहीं मिलती, और यह आदत उनकी तरक्की में रुकावट बनती है. जीवन में मेहनत के दम पर आगे बढ़ना चाहिए.

मन की बेचैनी

बाबा के अनुसार, जो इंसान हमेशा बेचैन और चिंतित रहता है, उसका ध्यान लगातार भटकता रहता है. वह न तो सही फैसले ले पाता है और न ही अपनी योजनाओं पर काम कर पाता है. अगर आपकी पर्सनैलिटी में भी इस तरह की बेचैनी है, तो इस आदत पर तुरंत काम करना शुरू कर दें.

जीवन में सफलता कैसे पाएं

नीम करोली बाबा कहते हैं कि अहंकार इंसान को सही मार्गदर्शन से दूर कर देता है. इसलिए, अपनी किसी भी उपलब्धि पर कभी घमंड न करें. इस एक आदत को छोड़ने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं और रिश्ते भी बेहतर होते हैं.

MORE NEWS