Diet Plan: साल 2025 के अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. इस साल भी लोगों ने वजन कम करने और फिट रहने के लिए अपनी डाइट में कई तरह के चेंजेंज किए. इनमें से कुछ डाइट प्लान इतने पॉपुलर हुए कि पूरे साल किसी न किसी रूप में उनकी चर्चा होती रही. अगर आप भी हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं और नए साल के लिए वेट लॉस का प्लान बना रहे हैं, तो आप इन डाइट प्लान पर नजर डाल सकते हैं, जिन्होंने इस साल फिटनेस की दुनिया में धूम मचाई. ये डाइट काफी पॉपुलर थीं, और कई लोगों को बेहतरीन रिजल्ट भी मिले. तो चलिए जानते हैं कि 2025 में कौन सी डाइट प्लान ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा और उनकी खासियत क्या हैं.
मोबाइल खोलते ही आपके सामने सही डाइट प्लान को लेकर इंस्टाग्राम रील्स की भरमार आ जाती हैं. इससे कई तरह की बातें सामने आ रही हैं कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. इस साल भी वजन कम करने और फिट रहने के लिए कई ट्रेंड सामने आए हैं. आइए जानते हैं कि ये वेट लॉस ट्रेंड क्या हैं.
खाने के टाइम पर फोकस
साल 2025 में इंटरमिटेंट फास्टिंग को काफी ट्रेंड किया गया. इसकी मुख्य खासियत यह है कि यह खाने की चीजों के बजाय खाने के समय पर ज्यादा ध्यान देता है. इस साल 16:8, 16:6, और 20:4 का चलन काफी ज्यादा रहा है, जिसका मतलब 8 घंटे खाना और 16 घंटे फास्टिंग करना है. इसे इंटरमिटेंट फास्टिंग भी कहते हैं. या फिर, आप 20 घंटे फास्टिंग कर चार घंटों में खा सकते हैं. इस डाइट का सबसे बड़ा फायदा इसकी फ्लेक्सिबिलिटी है. कई लोगों का मानना है कि यह तरीका न सिर्फ वजन कम करने में मदद करता है, बल्कि एनर्जी लेवल भी बढ़ाता है और भूख को कंट्रोल करता है.
हाई प्रोटीन, लो कार्बोहाइड्रेट वाला खाना
फिटनेस के दीवानों ने प्रोटीन वाली डाइट को खूब सराहा. यह सभी के बीच पॉपुलर हो गई. बता दें कि प्रोटीन खाने से आपको ज्यादा देर तक पेट भरा हुआ फील होता है, जिससे भूख नहीं लगती. जिम वालों ने भी इसे काफी पसंद किया क्योंकि प्रोटीन वाला खाना मसल्स बनाने और उन्हें बनाए रखने में हेल्प करता है. कार्बोहाइड्रेट का सेवन कम करने से फैट बर्न करने की प्रोसेस भी तेज होती है. चिकन, अंडे, पनीर, दालें, ग्रीक योगर्ट और टोफू इस डाइट में मुख्यता लिया जाता है.
मेडिटेरियन डाइट
यह डाइट ग्रीस और इटली जैसे मेडिटेरेनियन इलाकों के लोगों की खाने की आदतों पर आधारित है. इसीलिए इसे मेडिटेरेनियन डाइट कहा जाता है. इसमें सब्जियां, फल, मछली, साबुत अनाज, नट्स और जैतून का तेल जैसे फूड्स शामिल हैं. इससे वेट लॉस तो होता ही है साथ ही में यह हार्ट के लिए भी अच्छा होता है. यह उन लोगों के लिए शानदार विकल्प है जो बिना किसी सख्त नियम के लजीज खाना चाहते हैं.
वेजिटेरियन डाइट
इस साल लोगों में पर्यावरण और सेहत के प्रति जागरुकता बढ़ी है. इससे वेजिटेरियन डाइट भी प्रचलन में रही. इसमें मुख्य रूप से लोग फल, दालें, फलियां, सब्जियां और मेवे को शामिल किया जाता है. प्रोसेस्ड फूड को इग्नोर किया जाता है. वेजिटेरियन खाने से शरीर में सूजन नहीं रहती और वजन भी कम हो जाता है. इससे पाचन बेहतर होता है, जिससे त्वचा साफ होती है. इस डाइट का एक और फायदा यह है कि यह महंगी नहीं है. इसे लोगों ने खूब सराहा.
स्मूदी रिप्लेसमेंट डाइट
यह सालभर ट्रेंड में रहने वाली डाइट है. यह मीठे के क्रेविंग को कम करने और चर्बी को कंट्रोल करने में हेल्फ करती है. इस डाइट में लोग फल, बीज, दही, ओट्स और हरी सब्जियों से बनी फाइबर और प्रोटीन से भरपूर स्मूदी लेते हैं. जिनकी लाइफस्टाइल बहुत व्यस्त होती है, यह उनके बीच काफी पॉपुलर है. स्वस्थ डाइट के लिए यह एक शानार ऑप्शन है.
वजन घटाना अब आसान
कुल मिलाकर इस साल लोगों ने डाइट प्लान के मुताबिक ही काम किया है. 2025 में, वजन कम करना सिर्फ सख्त नियमों को मानने के बारे में नहीं है; यह हेल्दी खाने की आदतों और बैलेंस्ड लाइफस्टाइल का नतीजा है. चाहे वह इंटरमिटेंट फास्टिंग की सुविधा हो या मेडिटेरेनियन डाइट के पोषण संबंधी फायदे, लोगों ने ऐसे ऑप्शन को सेलेक्ट किया है जो उनकी जरूरतों के हिसाब से हैं और उन्हें अच्छे नतीजे दे सके.
(नोट: इस कंटेंट में दी गई सलाह सिर्फ सामान्य जानकारी देती है. यह किसी भी तरह से क्वालिफाइड मेडिकल राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी स्पेशलिस्ट या अपने डॉक्टर से सलाह लें. इंडिया न्यूज इस जानकारी के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है.)