Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > ट्रोलिंग के कारण सो नहीं पाती थीं गौतमी कपूर, एक्सपर्ट्स से जानें ऑनलाइन दुर्व्यवहार का परिवार पर कैसे पड़ता है असर

ट्रोलिंग के कारण सो नहीं पाती थीं गौतमी कपूर, एक्सपर्ट्स से जानें ऑनलाइन दुर्व्यवहार का परिवार पर कैसे पड़ता है असर

हाल ही में गौतमी कपूर ने ट्रोलिंग का सामना करने के बाद बताया कि वे कई रातों तक सो नहीं पाईं. इस बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऑनलाइन दुर्व्यवहार का असर पीड़ित और उनके परिवार पर भी पड़ता है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 26, 2025 13:47:47 IST

Online Trolling Impact on Families: हाल ही में एक्ट्रेस गौतमी कपूर काफी ट्रोल हुईं. वजह थी उनकी बेटी के साथ इंटिमेसी पर खुलकर बात करना. उन्होंने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि वो अपनी बेटी को 16वें बर्थडे पर एडल्ट टॉय गिफ्ट देना चाहती हैं. इस पर ट्रोलिंग सहने के बाद एक्ट्रेस गौतमी ने रिएक्ट करते हुए बताया कि इस ट्रोलिंग के कारण उनकी कई रातें ऐसी गुजरीं, जब उन्हें नींद नहीं आई. 

कंट्रोवर्सी में फंसी थीं एक्ट्रेस गौतमी

एक्ट्रेस ने इंटेंस बैकलेश को याद किया और बताया कि जब उन्होंने अपनी बेटी को 16 साल की होने पर एडल्ट टॉय देने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा कि ये बात बिल्कुल अचानक हुई, जब मैंने 4-5 महीने पहले एक पॉडकास्ट में ये बात कही. कुछ महीनों बात अचानक ये बड़ी कंट्रोवर्सी बन गई. उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई जनरल कमेंट नहीं किया था और न ही उन्होंने ये कहा था कि हर मां को ऐसा करना चाहिए. मैंने केवल अपनी बेटी के बारे में अपनी पर्सनल बात कही थी. इसकी वजह से मैं उसे जस्टिफाई क्यों करूंगी? उन्होंने कहा कि इस तरह की कन्ट्रोवर्सी के कारण उनकी बेटी और उनके परिवार पर भी काफी असर पड़ा.

परिवार पर भी असर डालता है ऑनलाइन दुर्व्यहार

इस बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऑनलाइन दुर्व्यहार यानी ट्रोलिंग का असर पीड़ितों पर तो पड़ता ही है, साथ ही उनके परिवार वालों पर भी इसका असर पड़ता है. ऑनलाइन दुर्व्यवहार परिवारों में तनाव, अलगाव और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं जैसे चिंता, अवसाद और आत्म-नुकसान को बढ़ाता है. कई बार ऐसी घटनाओं के कारण रिश्तों में दरार पड़ जाती है. इससे घर के बच्चों पर काफी असर पड़ता है.

इतना ही नहीं कई मामलों में देखा गया कि ऑनलाइन दुर्व्यहार के कारण परिवार घर में बंद रहने को मजबूर हो जाते हैं. वे घर से बाहर निकलने में असहज महसूस करते हैं. कई मामलों में तो घर वाले खुद को या पीड़ित को खत्म तक कर देते हैं. 

खुलकर नहीं कर पाते बात

एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऑनलाइन ट्रोलिंग के कारण पीड़ित परिवार अकसर दोस्तों और आसपास के लोगों  से दूर हो जाते हैं. ऑनलाइन दुर्व्यवहार के कारण परिवार के सदस्य एक-दूसरे से किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात नहीं कर पाते और इसकी वजह से रिश्तों में गलतफहमियां पैदा होने लगती हैं. इससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ता है. 

ऑनलाइन दुर्व्यवहार के कारण होने वाले नुकसान

एक्सपर्ट्स की मानें, तो ऑनलाइन दुर्व्यवहार के कारण अकसर लोगों में चिंता, अवसाद, आत्मघाती विचार और तनाव देखने को मिलता है. इसके कारण भूख न लगना, सिरदर्द और नींद न आने जैसी समस्या होती है. इसकी वजह से लोग अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाते. कई बार लोग इन समस्याओं के कारण नशे की तरफ चले जाते हैं. वे शराब और नशीली दवाओं का सहारा लेने लगते हैं. इशसे उनके वर्तमान पर ही नहीं भविष्य पर भी इसका असर पड़ सकता है.

MORE NEWS