Live
Search
HomeVideosPM Modi: सियासत से दूर, भक्ति के नूर में डूबे पीएम नरेंद्र मोदी; क्रिसमस पर चर्च पहुंचकर चौंका दिया सबको

PM Modi: सियासत से दूर, भक्ति के नूर में डूबे पीएम नरेंद्र मोदी; क्रिसमस पर चर्च पहुंचकर चौंका दिया सबको

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 26, 2025 15:09:47 IST

PM Narendra Modi Christmas Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेकर इस पावन पर्व को प्रार्थनाओं, कैरोल के साथ मनाया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें दिल्ली और उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से आए ईसाई समुदाय के लोग शामिल थे, पूरे चर्च परिसर में भक्ति, उल्लास और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला, जहां प्रभु यीशु मसीह के जन्म की स्मृति में विशेष प्रार्थनाएं की गईं, समारोह के दौरान दिल्ली के बिशप आरटी. रेव. डॉ. पॉल स्वरूप ने प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना अर्पित की, धार्मिक सेवा ने प्रेम, शांति, करुणा और आपसी भाईचारे के संदेश को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया, कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि क्रिसमस का यह संदेश समाज में सद्भाव, एकता और मानवता की भावना को और अधिक मजबूत करता है.


PM Narendra Modi Christmas Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेकर इस पावन पर्व को प्रार्थनाओं, कैरोल के साथ मनाया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें दिल्ली और उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से आए ईसाई समुदाय के लोग शामिल थे, पूरे चर्च परिसर में भक्ति, उल्लास और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला, जहां प्रभु यीशु मसीह के जन्म की स्मृति में विशेष प्रार्थनाएं की गईं, समारोह के दौरान दिल्ली के बिशप आरटी. रेव. डॉ. पॉल स्वरूप ने प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना अर्पित की, धार्मिक सेवा ने प्रेम, शांति, करुणा और आपसी भाईचारे के संदेश को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया, कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि क्रिसमस का यह संदेश समाज में सद्भाव, एकता और मानवता की भावना को और अधिक मजबूत करता है, उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रभु यीशु के उपदेश सभी लोगों को एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सहानुभूति और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे, जिससे देश और समाज में शांति एवं सौहार्द बना रहेगा.

MORE NEWS