Salman Khan bodyguard Shera: आया रे आया, भाईजान का ‘असली’ शेरा और आते ही उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, सलमान खान के रियल लाइफ बॉडीगार्ड शेरा को तो लोग पहले से जानते हैं, लेकिन अब जिस शेरा की चर्चा हो रही है, वह अपने दमदार लुक्स, जबरदस्त फिटनेस और रौबदार पर्सनैलिटी के चलते सुर्खियों में आ गया है, वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में यह बॉडीगार्ड ऐसी मजबूत बॉडी, शार्प फीचर्स और कॉन्फिडेंट स्टाइल में नजर आ रहा है कि फैंस कहने लगे हैं—लुक्स के मामले में यह तो खुद सलमान खान को भी पीछे छोड़ रहा है, ब्लैक आउटफिट, सनग्लास और सिक्योरिटी मूव्स में इसकी मौजूदगी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगती, सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘असली शेरा’, ‘रियल लाइफ हीरो’ और ‘भाईजान का साइलेंट स्ट्रेंथ’ जैसे टैग दे रहे हैं, यह चर्चा एक बार फिर साबित करती है कि सलमान खान से जुड़ी हर चीज, चाहे वह फिल्म हो या उनकी सुरक्षा टीम, फैंस के लिए हमेशा दिलचस्प बनी रहती है.
29