Live
Search
HomeVideosArbaaz का Sshura के लिए रोमांटिक डांस, वाइफ के सामने एक्टर ने लगाए ठुमके, बोले- तेरे लिए पहली वाली छोड़ दी!

Arbaaz का Sshura के लिए रोमांटिक डांस, वाइफ के सामने एक्टर ने लगाए ठुमके, बोले- तेरे लिए पहली वाली छोड़ दी!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 26, 2025 17:16:12 IST

Arbaaz Danced For Sshura Khan: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान का अपनी पत्नी शूरा खान के साथ एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, इस वीडियो में अरबाज अपनी बेगम के लिए एक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसके बोल हैं— "तेरे लिए मैंने पहली वाली छोड़ दी," जैसे ही यह वीडियो सामने आया, नेटिजन्स ने इसे तुरंत मलाइका अरोड़ा से जोड़ना शुरू कर दिया.


Arbaaz Danced For Sshura Khan: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान का अपनी पत्नी शूरा खान के साथ एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, इस वीडियो में अरबाज अपनी बेगम के लिए एक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसके बोल हैं— “तेरे लिए मैंने पहली वाली छोड़ दी,” जैसे ही यह वीडियो सामने आया, नेटिजन्स ने इसे तुरंत मलाइका अरोड़ा से जोड़ना शुरू कर दिया, लोग कमेंट्स में पूछ रहे हैं कि क्या यह अरबाज का मलाइका के लिए कोई सीधा इशारा है, अरबाज का यह बेबाक अंदाज और गाने के बोल अब इंटरनेट पर चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गए हैं.

MORE NEWS