Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Sanju vs Ishan: संजू सैमसन या फिर ईशान किशन… T20I में कौन ज्यादा विस्फोटक ओपनर? देखें आंकड़े

Sanju vs Ishan: संजू सैमसन या फिर ईशान किशन… T20I में कौन ज्यादा विस्फोटक ओपनर? देखें आंकड़े

Sanju Samson vs Ishan Kishan: अगले साल 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का शुरुआत होने वाली है. इसके लिए भारतीय टीम लंबे समय से तैयारियों में जुटी हुई है. BCCI ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान भी कर दिया है. इस 15 सदस्यीय स्क्वाड में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है. इनमें संजू सैमसन और ईशान किशन शामिल हैं. संजू सैमसन ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया है. वहीं, ईशान किशन ने लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की है.

हाल ही में ईशान किशन ने कप्तान के तौर पर झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चैंपियन बनाया है. इस साल SMAT में ईशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया में वापसी हुई है. हालांकि ईशान किशन के स्क्वाड में आने से संजू सैमसन के लिए चुनौती खड़ी हो गई है. दोनों ही खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में धमाकेदार अंदाज में बैटिंग करते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग में संजू और ईशान में से किसे मौका दिया जाएगा.

Last Updated: December 26, 2025 | 5:46 PM IST
Sanju vs Ishan: संजू सैमसन या फिर ईशान किशन… T20I में कौन ज्यादा विस्फोटक ओपनर? देखें आंकड़े - Gallery Image
2/6

ईशान किशन का टी20I में प्रदर्शन

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भारत के लिए 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान ईशान ने कुल 796 रन बनाए हैं. इनमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 124.4 और औसत 25.7 का रहा.

Sanju vs Ishan: संजू सैमसन या फिर ईशान किशन… T20I में कौन ज्यादा विस्फोटक ओपनर? देखें आंकड़े - Gallery Image
3/6

ओपनर के तौर पर संजू का प्रदर्शन

भारत के लिए ओपनिंग करते हुए संजू सैमसन के आंकड़े कमाल के हैं. उन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 18 मैचों में ओपनिंग की है, जिसमें उन्होंने कुल 560 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू का औसत 35 के करीब और स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा का रहा है.

Sanju vs Ishan: संजू सैमसन या फिर ईशान किशन… T20I में कौन ज्यादा विस्फोटक ओपनर? देखें आंकड़े - Gallery Image
4/6

ओपनर के तौर पर ईशान का प्रदर्शन

ईशान किशन ने भारत के लिए 27 टी20 मैचों में ओपनिंग की है. इस दौरान ईशान के बल्ले से 662 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 122.36 और औसत 24.51 का रहा है. हालांकि ईशान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. इस दौरान उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखने को मिला.

Sanju vs Ishan: संजू सैमसन या फिर ईशान किशन… T20I में कौन ज्यादा विस्फोटक ओपनर? देखें आंकड़े - Gallery Image
5/6

संजू की लगभग पक्की

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग-11 में संजू सैमसन की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है. शुभमन गिल के टीम से बाहर होने के बाद वह टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के प्रबल दावेदार हैं. हालांकि अगर उन्हें कोई समस्या होती है, तो ईशान किशन को खेलने का मौका मिल सकता है.

Sanju vs Ishan: संजू सैमसन या फिर ईशान किशन… T20I में कौन ज्यादा विस्फोटक ओपनर? देखें आंकड़े - Gallery Image
6/6

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू.