Live
Search
Home > मनोरंजन > Bigg boss > Bigg Boss 13 की बदौलत स्टार बनी Shehnaaz Gill….. इस कमेंट पर एक्ट्रेस ने दी सफाई कहा, ‘ऐसा नहीं…….’

Bigg Boss 13 की बदौलत स्टार बनी Shehnaaz Gill….. इस कमेंट पर एक्ट्रेस ने दी सफाई कहा, ‘ऐसा नहीं…….’

Shehnaaz Gill Exclusive Interview: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की बदौलत स्टार बनी शहनाज गिल… एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस कमेंट पर जवाब दिया हैं. शहनाज गिल ने कहा की 'बिग बॉस' किसी भी कलाकार को स्टार नहीं बनाता.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 26, 2025 19:50:23 IST

Shehnaaz Gill Exclusive Interview: बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल आज के समय में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं, लेकिन इससे पहले वो पंजाब की पॉपुलर सिंगर और एक्ट्रेस भी हैं, उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई और बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रही हैं. लोगों को काफी पसंद हैं. बिग बॉस 13  (Bigg Boss 13) में आने के बाद से शहनाज गिल को पॉपुलैरिटी हासिल हुई, कई लोगों का कहना है कि शो बिग बॉस ने शहनाज गिल को स्टार बनाया है. लेकिन एक्ट्रेस ऐसा नहीं मानती है

शहनाज गिल ने कहा बिग बॉस आपको स्टार नहीं बनाता है

दरअसल, हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने जूम टीवी को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा शो बिग बॉस आपको स्टार नहीं बनाता है. एक्ट्रेस ने कहा- बॉस में आप जो देखते हैं, वो अलग होता है… हां, आप मशहूर हो जाते हैं, नाम कमाते हैं और दौलत हासिल करते हैं, लेकिन बाद में आपको खुद को बदलना पड़ता है. शहनाज गिल ने आगे कहां कि ऐसा नहीं होता कि बिग बॉस के बाद आप स्टार बन जाते हैं, लोग खुद पर मेहनत करते हैं, अगर काम करोगे तो आगे बढ़ोगे, अगर आप बिग बॉस में ही फंसे रह गए, तो मुझे लगता है कि आप हमेशा वहीं फंसे रहेंगे.

भाई शहबाज बडेशा के साथ काम करने को लेकर शहनाज गिल ने दिया जवाब

जूम टीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने भाई शहबाज बडेशा के बारे में भी बात की उन्होंने अपने भाई के साथ आगे काम करने को लेकर कहा कि  ‘मुझे उसके साथ फिल्में क्यों करनी चाहिए? मुझे लगता है उसे कॉमेडी शो करना चाहिए। मैं अपने भाई को यह बात काफी समय से कह रही हूं, हम 100% कॉमेडी करेंगे, मैं उसे बहुत पसंद करती हूं।’ शहनाज गिल के भाई शहबाज हाल ही में शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आए थे, शो में उन्हे लोगों ने काफी पसंद किया था 

शो ‘बिग बॉस 13’ में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी

बता दें कि, शहनाज गिल ने शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. शो में एक्ट्रेस के भोलेपन और क्यूट अंदाज पर हर कोई फिदा हो गया था. इसके अलावा शहनाज गिल की सिद्धार्थ शुक्ला संग नजदीकियां भी काफी चर्चा में रही हैं। यह सीजन बिग बॉस के इंतिहास का सबसे चर्चित सीजन था. 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था, जिसके बाद शहनाज गिल काफी टूट गई थी.

MORE NEWS