Live
Search
Home > मनोरंजन > FAQ- Salman Khan: क्या सलमान खान की मां हिंदू हैं? किससे करना चाहते थे शादी? क्यों मारा था डायरेक्टर को थप्पड़; जानें हर सवाल के जवाब

FAQ- Salman Khan: क्या सलमान खान की मां हिंदू हैं? किससे करना चाहते थे शादी? क्यों मारा था डायरेक्टर को थप्पड़; जानें हर सवाल के जवाब

Salman Khan FAQ: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को उनकी फिल्मों और शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उनकी मानवीयता का एंगल भी दुनिया जानती है. उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है, लेकिन उनके साथ कई विवाद भी जुड़े हैं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-26 21:59:46

FAQ Salman Khan: बॉलीवुड में ‘भाईजान’ के नाम से मशहूर सलमान खान 3 दशक से भी अधिक समय से अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. एक दौर में बैकग्राउंड डांसर के रूप में बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री पाने वाले सलमान खान सिर्फ 75 रुपये कमाते थे. बॉलीवुड के कामयाब लेखक सलीम खान का बेटा होने के बावजूद सलमान खान को कई सालों तक काम पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया. अगस्त 1988 में आई ‘बीवी हो तो ऐसी’ फिल्म में कैमियो किया. एक साल बाद 29 दिसंबर, 1989 को रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ने सलमान खान का बॉलीवुड करियर और जिंदगी दोनों बदल दी. रिलीज होने के साथ ही इस फिल्म ने सिनेमा के पर्दे पर कोहराम मचा दिया. इसके बाद सलमान का करियर चल निकला. 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके सलमान खान ‘दबंग’, ‘भाईजान’, ‘टाइगर’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘किक’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर नए बेंच मार्क भी सेट किए हैं. इस स्टोरी में हम जानेंगे सलमान खान के बारे में दिलचस्प बातें.

Q1: कहां हुआ सलमान खान का जन्म?

ज्यादातर लोग जानते हैं कि सलमान खान का जन्म मुंबई में हुआ होगा, क्योंकि पिता सलीम खान तो मुंबई में ही रहते हैं. यह सच नहीं है. सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर, 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. वह सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा के बड़े बेटे हैं. 

Q2: क्या सलमान ने अधूरी छोड़ी है अपनी पढ़ाई?

जवाब: मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्में सलमान खान की शुरुआती पढ़ाई ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में हुई. इसके बाद पिता के साथ मुंबई आ गए. यहां के सेंट स्टैनिस्लास हाई स्कूल में पढ़ाई की है. हायर एजुकेशन के लिए उनका दाखिला मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में कराया गया, लेकिन किन्हीं वजहों से उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई अधूरी छोड़ दी. 

Q3: क्या है सलमान खान का असली नाम?

जवाब: एक दौर में अपनी एक्टिंग से चॉकलेटी ब्वॉय की छवि बना चुके सलमान खान 30 साल से भी अधिक सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. वह बिग बॉस जैसा शो भी टीवी पर करते हैं. सलमान खान को हर दौर में अलग-अलग निक नेम दिए गए. ‘सल्लू’, ‘भाईजान’ और ‘दबंग’ सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुए. दुनिया बॉलीवुड के इस एक्टर को सलमान खान के नाम से जानती है, लेकिन हम सलमान खान का असली नाम बताएंगे. उनका असली नाम है-अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान. बहुत बड़ा नाम होने के चलते उन्होंने इसे शॉर्ट किया और सलमान खान सबसे चर्चित नाम है.

Q4: कौन सी हैं 5 सबसे सफल फिल्में

जवाब: सलमान खान ने 3 दशकों के दौरान 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. सलमान खान की ज्यादातर फिल्में कमाई के लिहाज से काफी सफल रही हैं. यहां पर हम बताने जा रहे हैं सलमान खान की 5 सबसे कामयाब फिल्मों के बारे में. इनमें ‘टाइगर जिंदा है’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’, ‘किक’ और ‘टाइगर 3’ शामिल हैं. ये फिल्में कमाई के साथ लोकप्रियता में भी जबरदस्त रहीं. ‘बजरंगी भाईजान’  अलग जोनर की फिल्म है, जिसमें सलमान खान की एक्टिंग को सराहा गया. 
टाइगर 3 (2023): ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की इस फिल्म ने 282 करोड़ से ज़्यादा का बिजनेस किया है.
किक (2014): एक्शन-कॉमेडी जोनर की यह फिल्म बहुत कामयाब रही. इसने बॉक्स ऑफिस पर 231 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी. इसके गाने बहुत लोकप्रिय हुए थे.
सुल्तान (2016): यह फिल्म सुपर-डुपर हिट रही. यह भी अलग जोनर की फिल्म है, जिसमें सलमान खान ने एक पहलवान का रोल किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन किया. 
बजरंगी भाईजान (2015): दर्शकों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया. फिल्म ने 320 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाए. मानवता और इंसानियत को दर्शाने वाली इस फिल्म ने नेशनल अवार्ड भी जीता.
टाइगर ज़िंदा है (2017): यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी जिसने 339 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई. यह सलमान खान की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म है. 

 Q5: क्या थी सलमान खान की पहली सैलरी?

जवाब: सलमान खान जब 10 साल के थे तब उनके पिता सलीम खान बॉलीवुड में स्थापित लेखक थे. ‘सीता और गीता’ जैसी कामयाब फिल्म लिखने वाले सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी लोकप्रियता के चरम पर थी. 15 अगस्त, 1975 को ‘शोले’ रिलीज हुई और इस फिल्म ने इतिहास रच दिया. बावजूद इसके कामयाब पिता सलीम खान के बेटे को बॉलीवुड में रोल पाने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. एक दौर था जब सलमान खान सिर्फ 75 रुपये कमाते थे और यही उनकी सैलरी थी. सलमान खान बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम करते थे. इसका खुलासा खुद सलमान ने एक इंटरव्यू  किया था. उन्होंने खुद कबूला था कि उनकी पहली तनख्वाह सिर्फ 75 रुपये थी.  

Q6: ‘मैंने प्यार किया’ के लिए कितनी मिली थी फीस

जवाब: सलमान खान ने खुद कबूला है कि कैम्पा कोला (एक सॉफ्ट ड्रिंक) के लिए डांस की फीस बढ़कर 750 रुपये हो गई. कुछ ब्रांड के लिए उन्हें बतौर मेहनताना 105 रुपये मिलते थे. सलमान की मानें तो उन्हें ‘मैंने प्यार किया’ के लिए 31,000 रुपये मिले, जो बाद में बढ़कर 75,000 रुपये हो गए. बताया जाता है कि सूरज बडजात्या दरअसल, सलमान खान के काम से खुश हुए और उनकी फीस बढ़ाकर 75000 रुपये कर दी.

Q7: क्या सलमान को तैराकी में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था?

जवाब: सलमान खान अच्छे स्विमर हैं. एक दौर में वह बेहतरीन तैराक थे और उन्होंने बतौर प्रोफेशन भी इसको चुनने का सोचा था.  खासतौर से एक कुशल तैराक थे. यह जानकारी बहुत कम लोगों को होगी कि सलमान खान को राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी चुना गया था? लेकिन किन्हीं वजहों से वह चूक गए. 

Q8: क्या बाथरूम में है  साबुनों का कलेक्शन? 

जवाब: सलमान को साबुन इकट्ठा करने का अजीबोगरीब शौक है. कहा तो यहां तक जाता है कि उनके घर के बाथरूम में दुनिया भर के प्राकृतिक फल और सब्जी के अर्क वाले साबुनों का एक बड़ा कलेक्शन है. हालांकि इसकी पुष्टि कभी नहीं हुई.

Q9: सलमान खान ने दी हैं कई ब्लॉकबस्टर फिल्में

जवाब: 100 से ज्यादा फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शको को दीवाना बना चुके सलमान ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर नए बेंच मार्क भी सेट किए हैं. उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन..!’, ‘करण अर्जुन’, ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी कई रिकॉर्ड तोड़ हिट फिल्में दी हैं. हालांकि ऐसा दौर भी आया जब उनका करियर पटरी से उतर गया था लेकिन फिर उन्होंने ‘वांटेड’ से दमदार कमबैक किया और इसके बाद ‘दबंग’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से स्टारडम हासिल कर लिया. उनकी सफलता का सिलसिला हाल ही में आई गिरावट तक जारी रहा.

Q10: आखिर क्यों ठुकराई बाजीगर?

जवाब: शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी अभिनीत फिल्म ‘बाजीगर’ को आज भी देखा और सराहा जाता है. यह 1990 के दशक की सबसे कामयाब फिल्म थीं. लीड रोल के लिए पहले सलमान खान को ही एप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने ‘बाजीगर’  में मुख्य भूमिका ठुकरा दी थी. कहा जाता है कि सलमान खान को ‘बाजीगर’ में आइकॉनिक एंटी-हीरो की भूमिका के लिए पहली पसंद थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि वह एक नेगेटिव किरदार निभाने में हिचकिचा रहे थे. यह रोल शाहरुख खान को मिला. फिल्म ब्लॉग बस्टर साबित हुई. 

Q11: क्या सलमान और ऐश्वर्या राय की हुई थी शादी?

जवाब: क्या सलमान और ऐश्वर्या राय की हुई थी शादी? यह सवाल  अक्सर लोग पूछते हैं. सच तो यह है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने शादी नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का अफेयर था. फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के बाद सलमान और ऐश्वर्या राय अलग हो गए थे, क्योंकि दोनों के बीच बहुत विवाद था. उनकी शादी के दावे सोशल मीडिया पर फर्जी हैं. लोग  एडिटेड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. 

Q12: क्या हिंदू हैं सलमान खान की मां?

जवाब: सलमान खान कई बार सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि वह आधे हिंदू और आधे मुस्लिम हैं, क्योंकि उनकी मां का नाम सुशीला चरक है और उनके पिता का नाम सलीम खान है. सलीम खान की पत्नी और सलमान खान की सुशीला चरक एक गृहिणी हैं. सलमान खान अपने माता-पिता के बहुत करीब हैं और अक्सर उन्हें अपने जीवन में महत्वपूर्ण प्रभाव के रूप में श्रेय देते हैं. इसके अलावा सलमान खान की सौतेली मां हेलेन हैं. सलमान खान हेलेन को भी प्यार करते हैं. 

Q13: 3-बेडरूम के अपार्टमेंट में क्यों रहते हैं एक्टर

जवाब: सलमान खान के पास फॉर्म हाउस के साथ कई फ्लैट्स और अन्य प्रॉपर्टीज भी हैं, लेकिन वह अपने माता-पिता के साथ 3-बेडरूम के अपार्टमेंट में रहते हैं. वह मुंबई के बांद्रा में मामूली गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. इसका खुलासा करते हुए उन्होंने कहा था कि वह परिवार के बिना नहीं रह सकते हैं. 

Q14: सलमान खान को है कौन सी बीमारी?

जवाब: सलमान खान एक शो में यह खुलासा कर चुके हैं कि वह ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (Trigeminal neuralgia) नामक बीमारी से पीड़ित थे. इस बीमारी में अचानक चेहरे पर भयानक दर्द उठता है. इस डिजीज को Suicidal Disease के नाम से भी जाना जाता है. सलमान ने खुद बताया था कि ट्राईजेमिनल न्यूराल्जिया की बीमारी में उन्हें चेहरे पर असहनीय दर्द होता था. करीब साढ़े सात साल तक यह बीमारी उन्हें परेशान करती रही, क्योंकि इसके कारण एक ऑमलेट खाने तक में डेढ़ घंटा लग जाता था क्योंकि दर्द की वजह से वो चबा नहीं पाते थे.

Q15: सलमान खान किससे करना चाहते थे शादी?

जवाब: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान कई एक्ट्रेसेस से शादी करना चाहते थे. इनमें जूही चावला और संगीता बिजलानी भी शामिल हैं. ऐसा कहा जाता है कि जूही के पिता ने सलमान खान से शादी से इन्कार कर दिया था. कहा जाता है कि संगीता बिजलानी के साथ उनकी शादी लगभग तय हो चुकी थी, जिसके कार्ड भी छप चुके थे. आखिरकार शादी टूट गई.  कहा जाता है कि वह ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ से शादी करना चाहते थे. लेकिन यह हो  ना सका. यहां पर बता दें कि सलमान खान की क्रश रेखा हैं. 

Q16: किस डायरेक्टर को सलमान ने मारा था थप्पड़

जवाब: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोमैन के नाम से मशूहर बड़े डायरेक्टर सुभाष घई को सलमान ने थप्पड़ मार दिया था. बताया जाता है कि सुभाष घई का सलमान के साथ एक बार बहुत बड़ा विवाद हुआ था. आरोप है कि  सुभाष घई ने एक पार्टी में सलमान को चम्मच और प्लेट से मारा था और जूतों पर टॉयलेट भी कर दिया. इसके बाद सलमान ने गुस्से में उन्हें थप्पड़ मार दिया था. सलमान और सुभाष घई के बीच झगड़ा तब सुलझा, जब सलीम खान ने दखल दिया. उनके कहने पर सलमान खान ने अगले दिन सुभाष से माफी मांगी और फिर साथ में चाय पी. 

Q17: क्या सलमान खान के पास हैं बुलेटप्रूफ गाड़ियां

जवाब: सलमान खान को लग्जरी कारों का भी शौक है. सलमान खान के कार कलेक्शन में कई लग्जरी और बुलेटप्रूफ गाड़ियां शामिल हैं. इनमें मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS 600 (बुलेटप्रूफ), लैंड रोवर रेंज रोवर (बुलेटप्रूफ), टोयोटा लैंड क्रूजर (बुलेटप्रूफ), निसान पेट्रोल (बुलेटप्रूफ), ऑडी RS7, मर्सिडीज-बेंज AMG GLE कूप, BMW X6, और लेक्सस LS है. सलमान खान को सबसे ज्यादा रोल्स रॉयस फैंटम पसंद है. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी कई गाड़ियों का नंबर प्लेट 2727 होता है, जो उनके बर्थडे से जुड़ा है.

Q18: सलमान की नेटवर्थ क्या है?

जवाब: सलमान खान 3 दशक से भी अधिक समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. फॉर्बोस की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की नेट वर्थ 2900 करोड़ रुपये है. इसके अलावा सलमान खान ने कई बड़े बिजनेस में इन्वेस्ट किया हुआ है. वह बींग ह्यूमन कंपनी के भी मालिक हैं. वे फिटनेस और क्लोदिंग ब्रांड्स में भी निवेश करते हैं, जहां से इन्हें भारी-भरकम कमाई होती है. सलमान की मुंबई के मलाड, वर्ली और कार्टर डोल में भी प्रॉपर्टी है.  सलमान खान का बांद्रा में लग्जरी अपार्टमेंट है. इसकी कीमत 100 से 150 करोड़ है, जबकि पनवेल में 150 एकड़ में फार्म हाउस भी है. सलमान का उनका दुबई में एक विला है. गोरई में उनका एक विला है, जिसकी कीमत 100 करोड़ है. इसके अलावा भी उनके पास संपत्ति है. 

MORE NEWS