Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. वे भले ही ग्रेजुएट न हों लेकिन फिल्मी जगत में उन्होंने बहुत नाम कमाया है. लोग उनकी एक्टिंग के इस कदर दीवाने हैं कि उनकी कुछ फिल्मों को छोड़कर अधिकतर फिल्मों ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान को एक्टिंग का कोई शौक नहीं था. उन्हें हमेशा से लेखक बनना था. उन्हें सिंगिंग, राइटिंग और डायरेक्शन का भी शौक है. सलमान खान को टैलेंटेड खान भी कहा जाता है.
बता दें कि सलमान खान को राइटिंग का शौक है. वे अपने पिता से मिली इस विरासत के साथ अपनी किस्मत आजमाने का ख्वाब लिए वह इंडस्ट्री में आए. वे अपने पिता की तरह लेखक और निर्देशक बनना चाहते थे लेकिन एक अभिनेता बन गए. हालांकि उन्होंने अपनी लेखनी को नहीं छोड़ा. उन्होंने शुरुआती दिनों में कुछ स्क्रिप्ट्स भी लिखीं और कई निर्देशकों व प्रोड्यूसर्स के पास गए लेकिन उन्हें राय दी गई कि वे एक्टर बन जाएं. काफी धक्के खाकर मायूस होने के बाद वे एक्चर बन गए. बॉलीवुड में स्टार बनने के बाद उन्होंने चार फिल्मों की कहानी लिखीं. ये कहानियां सिनेमाघरों में भी पहुंचीं मगर हिट नहीं हो पाईं.
इन फिल्मों की लिखी कहानी
- सलमान खान ने बागी ए रिबेल फॉर लव की कहानी लिखी, जो 1990 में रिलीज हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म को दीपक शिवदासानी ने निर्देशित किया था. सलमान खान और नगमा ने इसमें मुख्य किरदार निभाया था.
- साल 1993 में रिलीज हुई चंद्र मुखी की कहानी भी सलमान खान ने लिखी थी. देबालोय डे ने इसे निर्देशित किया था. इसमें सलमान खान ने श्रीदेवी के साथ मुख्य किरदार निभाया.
- इसके बाद फिल्म वीर को अनिल शर्मा ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में सलमान खान ने लीड रोल किया था और जरीन खान ने इस फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था.
- दबंग और दबंग-2 की सफलता के बाद दबंग-3 की कहानी सलमान खान ने लिखी थी. फिल्म में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के साथ अरबाज खान, साई मांजरेकर लीड रोल में थे.
- बहुत से लोग कहते हैं कि मैंनें प्यार किया फिल्म की स्क्रिप्ट सलमान खान ने लिखी थी लेकिन ऐसा नहीं है.इस फिल्म के लेखक सूरज बड़जात्या थे. ये फिल्म 1989 में रिलीज हुई.
सलमान खान सिर्फ एक्टर, ही नहीं गायक भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए.
- सलमान खान ने 2014 में रिलीज हुई फिल्म किक में हैंगओवर गाना गाया, जो उन दिनों काफी लोकप्रिय रहा था.
- उन्होंने 2016 में आई फिल्म हीरो में ‘मैं हूं हीरो तेरा’ का विशेष वर्जन गाया था.
- 2016 में आई फिल्म सुल्तान में उन्होंने ‘जग घूमेया’ गाने का अनप्लग्ड वर्जन अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया था.
- उन्होंने 2018 में आई रेस 3 में ‘सेल्फिश’ गाया और इसके बोल भी लिखे थे.
- 1999 में रिलीज हुई फिल्म हेलो ब्रदर में ‘चांदी की डाल पर’ गाने के कुछ हिस्सों में अपनी आवाज दी.
- 2020 में लॉकडाउन के दौरान उन्होंने प्यार करो ना गाना गाया, जो यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था.
- उन्होंने 2020 में ‘तेरे बिना’ का म्यूजिक वीडियो बनाया था. इसे उन्होंने खुद ही गाया था और निर्देशित किया था.
इतना ही नहीं सलमान खान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. साथ ही उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाया, स्विमर के तौर पर भारत को रिप्रेजेंट किया, जैज़ की ट्रेनिंग ली. इसके अलावा उन्होंने कई गानों में गिटार भी बजाया है.