Live
Search
Home > क्रिकेट > DSP दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास… T20I में किया ऐसा कारनामा, जो बुमराह-अर्शदीप भी नहीं कर पाए

DSP दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास… T20I में किया ऐसा कारनामा, जो बुमराह-अर्शदीप भी नहीं कर पाए

Deepti Sharma World Record: दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से 150 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं. साथ ही महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई हैं. देखें दीप्ति शर्मा का इंटरनेशनल करियर...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 27, 2025 11:25:31 IST

Deepti Sharma World Record: भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा इतिहास रच दिया है. दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली संयुक्त रूप से पहली गेंदबाज बन गई हैं. दीप्ति शर्मा ने भारत बनाम श्रीलंका के तीसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मे अपने 150 विकेट पूरे किए. अब वह महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज मेगन शट ने यह कारनामा किया था. मेगन शट ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 151 विकेट चटकाए हैं. अब दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 151 विकेट पूरे कर लिए हैं.

शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच खेला गया है. इस मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया. इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

दीप्ति शर्मा ने किया ये कारनामा

दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जो कारनामा किया है, वो आज तक जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी पुरुष क्रिकेट में भी नहीं कर पाए हैं. दीप्ति शर्मा भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल (मेन्स और वूमेन्स) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. भारत की ओर से अभी तक पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक कोई यह कारनामा नहीं कर पाया है. मेन्स टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. उनके नाम कुल 110 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 103 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 101 विकेट चटकाए हैं.

यह खास उपलब्धि भी हासिल की

दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे करने के साथ ही खास उपलब्धि भी हासिल की है. अब वह महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गई हैं. दाएं हाथ की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने अब तक महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 333 विकेट हासिल किए हैं. इस लिस्ट में झूलन गोस्वामी का नाम सबसे ऊपर है, जिन्होंने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 355 विकेट चटकाए हैं. वहीं, कैथरीन साइवर ब्रंट 335 विकेट के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

दीप्ति का इंटरनेशनल करियर

दीप्ति शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक कुल 131 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 151 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा T20I में दीप्ति शर्मा ने 1,100 रन भी बनाए हैं. इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल में दीप्ति शर्मा ने 121 मुकाबलों में कुल 162 विकेट हासिल किए हैं. साथ ही 2,739 रन भी बनाए हैं. वहीं, टेस्ट की बात करें, तो दीप्ति शर्मा ने 5 मैचों में 20 विकेट लेने के साथ ही 319 रन भी बनाए हैं.

MORE NEWS