Salman Khan 60th Birthday Mika Singh Scooter Entry: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के 60वें जन्मदिन का जश्न इस बार बेहद खास और यादगार बन गया, जब मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने अपने अनोखे और मस्तीभरे अंदाज से पूरी महफिल लूट ली, सलमान खान की बर्थडे पार्टी में जहां देश-विदेश से कई बड़े सितारे शामिल हुए, वहीं मीका सिंह की ‘स्कूटी वाली एंट्री’ ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया,मीका सिंह ने बताया की पीछे 5 km का जाम है भाई का बर्थडे है पोछना जरुरी है, ब्लैक आउटफिट में स्कूटी पर मिका सिंह का स्वैग इतना जबरदस्त था कि सोशल मीडिया पर उनकी एंट्री के वीडियो वायरल हो गए, सलमान खान भी मिका की इस फनी और देसी स्टाइल एंट्री पर मुस्कुराते नजर आए, पार्टी का माहौल पूरी तरह से जोश और सेलिब्रेशन से भरा हुआ था, जहां बॉलीवुड की चमक, दोस्ती और मस्ती साफ झलक रही थी, सलमान और मिका की दोस्ती एक बार फिर सुर्खियों में आ गई और फैंस ने इस पल को “बर्थडे की सबसे हाईलाइटेड मोमेंट” बताया.
12