Live
Search
HomeVideosTimeless Beauty का जलवा! जब एयरपोर्ट पर कैजुअल अवतार में दिखीं Madhuri, इंटरनेट का बढ़ा पारा

Timeless Beauty का जलवा! जब एयरपोर्ट पर कैजुअल अवतार में दिखीं Madhuri, इंटरनेट का बढ़ा पारा

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 27, 2025 16:07:35 IST

Madhuri Dixit Airport Look: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी खूबसूरती और ग्रेस समय से परे है, हाल ही में जब माधुरी दीक्षित को एयरपोर्ट पर एक सिंपल और कैजुअल अवतार में स्पॉट किया गया, तो इंटरनेट पर मानो तहलका मच गया, बिना किसी भारी मेकअप और ग्लैमरस आउटफिट के भी माधुरी की मुस्कान और कॉन्फिडेंस ने फैंस का दिल जीत लिया, कम्फर्टेबले कपड़ों में नजर आ रहीं माधुरी ने बेहद सहज अंदाज में पैपराजी को पोज दिए, जिससे उनकी सादगी और एलिगेंस साफ झलक रही थी, सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो गए और फैंस ने कमेंट्स में उन्हें “टाइमलेस ब्यूटी”, “एवरग्रीन अदाकारा” जैसे खिताब दे रहे है, उम्र के हर पड़ाव में खुद को फिट और स्टाइलिश बनाए रखना माधुरी दीक्षित की पहचान बन चुका है.


Madhuri Dixit Airport Look: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी खूबसूरती और ग्रेस समय से परे है, हाल ही में जब माधुरी दीक्षित को एयरपोर्ट पर एक सिंपल और कैजुअल अवतार में स्पॉट किया गया, तो इंटरनेट पर मानो तहलका मच गया, बिना किसी भारी मेकअप और ग्लैमरस आउटफिट के भी माधुरी की मुस्कान और कॉन्फिडेंस ने फैंस का दिल जीत लिया, कम्फर्टेबले कपड़ों में नजर आ रहीं माधुरी ने बेहद सहज अंदाज में पैपराजी को पोज दिए, जिससे उनकी सादगी और एलिगेंस साफ झलक रही थी, सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो गए और फैंस ने कमेंट्स में उन्हें “टाइमलेस ब्यूटी”, “एवरग्रीन अदाकारा” जैसे खिताब दे रहे है, उम्र के हर पड़ाव में खुद को फिट और स्टाइलिश बनाए रखना माधुरी दीक्षित की पहचान बन चुका है, और यही वजह है कि वह आज भी नई पीढ़ी की एक्ट्रेसेज को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं, उनका यह एयरपोर्ट लुक एक बार फिर साबित करता है कि असली खूबसूरती दिल और सादगी में छिपी होती है.

MORE NEWS