Live
Search
Home > मनोरंजन > शिल्पा शिंदे की ‘भाभीजी घर पर हैं’ में फिर हो रही वापसी, शुभांगी अत्रे को कहा ‘Copycat’, बोलीं मैं होती तो कुछ नया करती

शिल्पा शिंदे की ‘भाभीजी घर पर हैं’ में फिर हो रही वापसी, शुभांगी अत्रे को कहा ‘Copycat’, बोलीं मैं होती तो कुछ नया करती

शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा, वहीं शुभांगी अत्रे ने साफ किया कि उन्होंने 'भाभीजी घर पर हैं' के मेकर्स से कभी फीस बढ़ाने के लिए नहीं कहा और शो छोड़ने के बाद से उन्होंने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: 2025-12-27 16:49:27

शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे को ‘कॉपीकैट’ कहा, क्योंकि वह ‘भाभीजी घर पर हैं’ में वापस आ रही हैं; इससे पहले शिल्पा शिंदे इसमें अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही थीं.

शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा, वहीं शुभांगी अत्रे ने साफ किया कि उन्होंने ‘भाभीजी घर पर हैं’ के मेकर्स से कभी फीस बढ़ाने के लिए नहीं कहा और शो छोड़ने के बाद से उन्होंने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है.

शुभांगी अत्रे ने ‘भाभीजी घर पर हैं’ को कहा अलविदा

शुभांगी अत्रे ने कुछ भी नया साइन नहीं किया है. शुभांगी अत्रे अब ‘भाभीजी घर पर हैं’ में नजर नहीं आएंगी. लगभग एक दशक तक, एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे पॉपुलर डेली सोप ‘भाभीजी घर पर हैं’ में प्यारी अंगूरी भाभी के रोल के जरिये घर-घर में मशहूर हो गईं. हालांकि, पिछले महीने, उन्होंने कन्फर्म किया कि वह शो को अलविदा कह रही हैं, और ओरिजिनल अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे इस रोल में फिर से वापस आ रही हैं. विक्की लालवानी के साथ हुए एक इंटरव्यू में, शुभांगी ने एक ऐसे शो को छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बात की जिसने सचमुच उनकी जिंदगी बदल दी और उन्हें रातों-रात मशहूर कर दिया. 

शुभांगी अत्रे ने इंटरव्यू में कहा: “मुझे अंदर से लगा कि अब मेरे लिए कुछ नया करने का समय आ गया है. मेरी बेटी, जो मेरी सबसे अच्छी दोस्त और मेरी सबसे बड़ी आलोचक है, उसने भी मुझसे कहा, ‘मॉम, अब आपको कुछ अलग ट्राई करना चाहिये.’ तो मुझे लगा कि यह सही समय है और इत्तेफाक से, पहला सीजन भी खत्म होने वाला था. मैंने मिसेज कोहली (शो की प्रोड्यूसर) से वादा किया था, और यह मेरी आदत भी है कि मैं कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ती. मैं इस शो को पूरे सम्मान और गरिमा के साथ उसके मुकाम तक पहुंचाना चाहती थी. शुक्र है, ऐसा ही हुआ.”

प्रोड्यूसर कोहली ने बुरे समय में दिया साथ 

प्रोड्यूसर कोहली के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, शुभांगी ने कहा कि प्रोड्यूसर ने हर मुश्किल में उनका साथ दिया. “उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया. एक समय ऐसा भी था जब हम दो घंटे तक शूटिंग नहीं करते थे क्योंकि जब मेरे एक्स-हसबैंड पीयूष का निधन हुआ था, तो मैं बहुत परेशान थी. वह बहुत मुश्किल समय था, और मैं अगले ही दिन सेट पर वापस आ गई थी, लेकिन उन सभी ने मेरा साथ दिया, और मैं उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं.”
शुभांगी ने यह भी बताया कि उनका प्रोड्यूसर्स और चैनल के साथ एक एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट था, जिसकी वजह से वह दूसरे प्रोजेक्ट्स नहीं ले सकती थीं. “मुझे बहुत सारे शोज, वेब सीरीज, रियलिटी शोज, होस्टिंग जॉब्स और डेली सोप्स के ऑफर मिले थे. एक वेब सीरीज के लिए मुझे एक बड़ा रोल ऑफर हुआ था, जिसकी शूटिंग देहरादून में होनी थी, लेकिन मैंने वह नहीं लिया. मुख्य रूप से क्योंकि मैं एक सिंगल मदर हूं और अकेली रहती हूं, मैं पहले से ही बहुत कुछ मैनेज करती हूं. इसलिए मेरा मुख्य फोकस सिर्फ भाभीजी पर था.”

शिल्पा शिंदे ने क्यों कहा कॉपीकैट 

हाल ही में, शिल्पा शिंदे, जो दूसरे सीजन में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने के लिए वापस आ रही हैं, ने एक इंटरव्यू में अपने जाने और शुभांगी के आने के बाद होने वाली तुलनाओं के बारे में बात की. उन्होंने माना कि यह किसी भी एक्टर के लिए एक मुश्किल स्थिति थी. उनका कहना है कि वो कभी शुभांगी अत्रे से इनसिक्योर नहीं थीं, लेकिन शुभांगी ने शो में आने के बाद कोई नयापन नहीं बाध्य, बल्कि उनके जैसा ही किरदार निभाया, जो कॉपीकैट जैसा था. उन्होंने कहा अगर वो किसी और को रिप्लेस करतीं तो उसमें कुछ अपना नया फ्लेवर डालतीं. 

MORE NEWS