Delhi Metro Passenger Incident Religious slogan In Public Place: दिल्ली मेट्रो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आस्था, सहनशीलता और सोशल एटिकेट को लेकर बहस तेज हो गई है, वीडियो में एक महिला अपने पास बैठे मुस्लिम यात्री के सामने बार-बार “जय श्री राम” का गीत जोर जोर से जिद की भावना से गाती नजर आती है, जिससे बराबर बैठे व्यक्ति को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है, इस घटना को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है—कुछ इसे व्यक्तिगत आस्था की अभिव्यक्ति बता रहे हैं, जबकि कई यूजर्स का कहना है कि सार्वजनिक और साझा स्थान पर किसी को जानबूझकर उनकंफर्टबले करना सही नहीं है, चाहे वह किसी भी धर्म से जुड़ा मामला क्यों न हो, सोशल मीडिया पर यह सवाल भी उठाया जा रहा है कि भारत की पहचान धर्मनिरपेक्षता और आपसी सम्मान से है, ना कि किसी एक धर्म को दूसरों पर थोपने से, कई लोगों ने DMRC से ऐसे मामलों में क्लियर गाइडलाइन्स और सख्ती की मांग की है ताकि मेट्रो जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सभी यात्रियों की गरिमा और सुरक्षा बनी रहे.
14