Live
Search
Home > मनोरंजन > Bigg boss > Bigg Boss 1: कौन था बिग बॉस के पहले सीजन के Winner? अब कहा हो गए इंडस्ट्री से गायब

Bigg Boss 1: कौन था बिग बॉस के पहले सीजन के Winner? अब कहा हो गए इंडस्ट्री से गायब

Bigg Boss 1: सलमान खान के शो बिग बॉस का पहला सीजन काफी शानदार रहा था, इस सीजन को बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था. आइये जानते हैं यहां बिग बॉस सीजन 1 का विनर कौन था? और अब वो इंडस्ट्री से कहा गायब है?

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 27, 2025 18:04:16 IST

 Bigg Boss 1: सलमान खान के शो बिग बॉस को लोग काफी पसंद करते हैं. इस शो की शुरूआत 3 नवंबर 2006 से हुई और कुल 86 दिन के बाद 26 जनवरी 2007 को खत्म हुआ. इस सीजन को बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था. यह शो विदेशों में चलने वाले ‘बिग ब्रदर’ रिएलिटी शो की तरह था, क्योंकि इसमें भी सेलिब्रिटीज को ही कंटेस्टेंट के रूप में रखा गया था. बिग बॉस के पहले सीजन का नाम ‘बिग बॉस- कहीं उसकी नजर, आप पर तो नहीं’ था, इसके बाद हर सीजन में शो की टैग-लाइन बदलती चली आ रहा है. लेकिन नॉमिनेशन, टास्क, कैप्टनसी, इविक्शन का सिलसिला पहले सीजन से फॉलो होता आ रहा है.

बिग बॉस के पहले सीजन में कौन कौन थे कंटेस्टेंट?

बिग बॉस के पहले सीजन में 14 सेलिब्रिटी ने कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए थे, जिसमें बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय , इंडियन मॉडल कैरोल ग्रासिअस, भोजपुरी एक्टर रवि किशन , इंडियन डांसर राखी सावंत, टीवी व फिल्म एक्टर अमित शाद, टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, इंडियन रैपर बाबा सहगल, एक्ट्रेस रागिनी शेट्टी, बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी, टीवी एक्ट्रेस अनुपमा वर्मा, इंडियन मॉडल आर्यन वैद्य , टीवी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह, टीवी एक्टर दीपक परासर और मॉडल बॉबी डार्लिंग के नाम शामिल हैं.

बिग बॉस 1 में क्या हुआ था विवाद

बिग बॉस के पहले सीजन का सबसे बड़ा विवाद राखी सावंत और अमित शाद के बीच हुआ था. झगड़ा की वजह राखी के एक फेवरेट कप थी जिसपर लिखा था ‘द वर्ल्ड्स सेक्सिएस्ट वुमन’, उसे अमित शाद ने इस्तेमाल कर लिया था, जिसके बाद राखी सावंत काफी गुस्सा हुई थी. इसे लेकर जब राखी ने कश्मीरा शाह से बात करी, तो उन्होंने कहा, तुम्हे अपनी बात को लेकर स्टैंड लेना चाहिए. राखी जब अमित से बात करी, उन्होंने गुस्से में कहा कि मैं तुमे इस शो से बाहर निकाल दूंगा. जिसके बाद दोनों के बीच बहस काफी ज्यादा बढ़ गी थी. इसके बाद राखी ने सभई से माफी मंगी थी. 

कौन था बिग बॉस 1 का विजेता?

बिग बॉस के पहले सीजन के विजेता राहुल रॉय थे. शो से पहले उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी. बिग बॉस के आखिरी हफ्ते तक दो अन्य कंटेस्टेंट ने भी शो में हिस्सा लिया था, जो दूसरे और तीसरे पोजिशन पर थे. पहली रनर अप कैरोल ग्रासिअस रहीं जबकि सेंकेंड रनर अप भोजपुरी एक्टर रवि किशन रहे थे. 

कहा गायब हो गए इंडस्ट्री से राहुल रॉय?

बिग बॉस 1 के विनर रहे राहुल राय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से गायब हो गए है. लेकिन अब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर राजनीति की ओर कदम बढ़ाया है. राहुल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘आशिकी’ के जरिए की थी. जिसके बाद राहुल रातों रात सुपरस्टार बन गए थे. लेकिन इसके बाद एक्टर की कोई भी फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई और राहुल इंडस्ट्री से गायब हो गए, 

MORE NEWS