Live
Search
Home > क्रिकेट > Bangladesh Cricket: ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली ज़की का BPL मैच से पहले निधन, खिलाड़ियों ने रखा मौन

Bangladesh Cricket: ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली ज़की का BPL मैच से पहले निधन, खिलाड़ियों ने रखा मौन

BPL 2026: ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली ज़की प्रैक्टिस के दौरान अचानक बीमार पड़ गए और सिलहट में BPL 2026 के अपने पहले मैच से पहले दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 27, 2025 18:28:44 IST

Mahbub Ali Zaki: ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली ज़की का शनिवार, 27 दिसंबर को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजशाही वॉरियर्स के खिलाफ बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के अपने पहले मैच से कुछ देर पहले मैदान पर हार्ट अटैक से निधन हो गया.

यह दुखद घटना मैच के तय समय से कुछ देर पहले हुई, जब टीम की तैयारियों के दौरान ज़की अचानक बीमार पड़ गए. वह मैदान पर गिर गए और मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत उनका इलाज किया. उन्हें एम्बुलेंस से पास के अस्पताल ले जाने से पहले मैदान पर ही CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) दिया गया.

टीम ने की थी पुष्टि

एक आधिकारिक बयान में, ढाका कैपिटल्स ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली ज़की प्रैक्टिस के दौरान बीमार पड़ गए और मैदान पर गिर गए. उन्हें तुरंत CPR दिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की जांच के बाद और जानकारी शेयर की जाएगी.’

बाद में ज़की को इंटेंसिव केयर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज जारी रखा. हालांकि, सभी मेडिकल कोशिशों के बावजूद, उन्हें सिलहट में दोपहर लगभग 1:00 PM BST (12:30 PM IST) पर मृत घोषित कर दिया गया.

अंतिम क्षण खिलाड़ियों के साथ बिताए

अपने शांत स्वभाव और खेल की गहरी समझ के लिए जाने जाने वाले ज़की ने टूर्नामेंट से कुछ दिन पहले ही मीडिया से बात की थी, जिसमें उन्होंने ढाका की योजनाओं के बारे में बताया था और अपने पहले मैच से पहले खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम किया था.

उनके निधन की खबर के बाद, ढाका कैपिटल्स और राजशाही वॉरियर्स दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने सम्मान के तौर पर इनिंग्स ब्रेक के दौरान एक मिनट का मौन रखा.

शाकिब अल हसन ने व्यक्त किया दुख

क्रिकेट जगत से शोक संदेशों का तांता लग गया. बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक भावुक संदेश में अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘कोच महबूब अली ज़की के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है और मैं बहुत दुखी हूं.’

‘मैं उन्हें एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर अपने शुरुआती दिनों से जानता हूं. उनके आखिरी पल एक क्रिकेट मैदान पर उस काम को करते हुए बीते, जिसे वह सबसे ज़्यादा प्यार करते थे. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.’

महबूब अली ज़की बांग्लादेश क्रिकेट में एक सम्मानित व्यक्ति थे. BPL T20 2026 में ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच के तौर पर अपनी भूमिका के अलावा, उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के गेम डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में एक स्पेशलिस्ट पेस बॉलिंग कोच के तौर पर भी काम किया. वह 2020 में U19 वर्ल्ड कप जीतने वाली बांग्लादेश टीम के फास्ट बॉलिंग कोच भी थे.

MORE NEWS