Live
Search
HomeVideosसावधान! आपकी पसंदीदा डाइट दे रही है मौत को दावत: 16 साल की बच्ची की जान ले गया पिज्जा-बर्गर

सावधान! आपकी पसंदीदा डाइट दे रही है मौत को दावत: 16 साल की बच्ची की जान ले गया पिज्जा-बर्गर

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 27, 2025 19:46:05 IST

Amroha Girl Death Fast Food: अमरोहा की यह घटना जंक फूड के शौकीन युवाओं के लिए एक खतरे की घंटी है, 16 साल की छात्रा की दुखद मौत ने यह साबित कर दिया है कि स्वाद के चक्कर में स्वास्थ्य से खिलवाड़ कितना भारी पड़ सकता है, डॉक्टरों के अनुसार, लंबे समय तक चोमीन, पिज्जा और बर्गर जैसे प्रोसेस्ड फूड खाने से उनकी आंतें बुरी तरह प्रभावित हुई थीं, जिससे उनकी जान चली गई,यह खबर अमरोहा की है जहा एक 11 क्लास की लड़की रोजाना किसनी ना किसी फ़ास्ट फ़ूड जैसे मोमोस, पिज्जा का सेवन करती थी जिससे कुछ समय बाद उसे पेट में लगातार दर्द की शिकायत आयी, बच्ची का दर्द सहन करने लायक नहीं था.


Amroha Girl Death Fast Food: अमरोहा की यह घटना जंक फूड के शौकीन युवाओं के लिए एक खतरे की घंटी है, 16 साल की छात्रा की दुखद मौत ने यह साबित कर दिया है कि स्वाद के चक्कर में स्वास्थ्य से खिलवाड़ कितना भारी पड़ सकता है, डॉक्टरों के अनुसार, लंबे समय तक चोमीन, पिज्जा और बर्गर जैसे प्रोसेस्ड फूड खाने से उनकी आंतें बुरी तरह प्रभावित हुई थीं, जिससे उनकी जान चली गई,यह खबर अमरोहा की है जहा एक 11 क्लास की लड़की रोजाना किसनी ना किसी फ़ास्ट फ़ूड जैसे मोमोस, पिज्जा का सेवन करती थी जिससे कुछ समय बाद उसे पेट में लगातार दर्द की शिकायत आयी, बच्ची का दर्द सहन करने लायक नहीं था, आस पास के डॉक्टर को दिखने के बाद भी कोई आराम नहीं व तो माता पिता AIIMS में दिखाया, जिसके टेस्ट के बाद पता कला की लड़की की आते फ़ास्ट फ़ूड के कारन फट चुकी है, कुछ ही घंटो में लड़की की मौत हो गयी.

MORE NEWS