Live
Search
Home > क्राइम > मां की ममता शर्मसार! मराठी ना बोल पाने की वजह से 6 साल की मासूम बेटी के साथ किया ऐसा काम, सुन कांप उठेगा कलेजा

मां की ममता शर्मसार! मराठी ना बोल पाने की वजह से 6 साल की मासूम बेटी के साथ किया ऐसा काम, सुन कांप उठेगा कलेजा

Navi Mumbai Crime News: बेटी मराठी में बात नहीं कर सकती थी, इसलिए मां ने उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है. इस मामले में पुलिस ने मां को गिरफ्तार किया है.

Written By: shristi S
Last Updated: December 27, 2025 20:35:35 IST

Mother Killed Six Year Old Daughter: महाराष्ट्र के नवी मुंबई के कलम्बोली में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने मां की ममता को ही शर्मसार कर दिया. बेटी को हिंदी बोलने की मां ने इतनी बड़ी सजा दे दी, जिसे सुनने के बाद आपका कलेजा भी कांप उठेगा. जी हां, सही सुना आपने एक मां ने अपनी ही छह साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. जब पुलिस ने पूछताछ में पूछा तो आरोपी मां ने मौत की झूठी कहानी बना दी.

क्या था पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई में कलंबोली सेक्टर-1 स्थित गुरुसंकल्प हाउसिंग सोसायटी में वर्ष 2017 में विवाह के बाद 2019 में उन्हें एक बेटी हुई. हालांकि, छह साल की इस बच्ची को बचपन से ही बोलने में परेशानी थी. वह मराठी के बजाय अधिकतर हिंदी में बोलती थी, जिससे मां लगातार नाराज रहती थी. “मुझे ऐसी बच्ची नहीं चाहिए, वह ठीक से बोलती नहीं,” ऐसा वह कई बार अपने पति से कहती थी, यह बात जांच में सामने आई है. पति ने उसे समझाने का प्रयास भी किया था.
आखिरकार 23 दिसंबर की रात मां ने बच्ची की हत्या करने का निश्चय किया. उसी दिन नानी बच्ची से मिलने के लिए घर आई थीं, लेकिन उनकी और बच्ची की मुलाकात नहीं हो सकी. कुछ समय बाद जब पति घर लौटा तो बच्ची के न जागने पर सभी उसे तुरंत अस्पताल ले गए. वहां शुरुआत में दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की कहानी बनाई गई. लेकिन कलंबोली पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कोते को मौत संदिग्ध लगी, जिसके चलते उन्होंने पोस्टमार्टम की विशेष मांग की.

प्राथमिक रिपोर्ट में क्या सामने आया?

प्राथमिक रिपोर्ट में श्वसन मार्ग अवरुद्ध होने के संकेत मिले. इसके बाद माता-पिता से कड़ी पूछताछ की गई. करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद आखिरकार मां ने ही बच्ची की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली. इस मामले में पुलिस ने आरोपी माँ को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है. साथ ही जांच में यह भी सामने आया है कि महिला का इलाज मनोचिकित्सक के पास चल रहा था. मामले में यह भी सामने आया है कि आरोपी महिला बेटे की चाह रखती थी, लेकिन बेटी होने के कारण वह पहले से ही मानसिक रूप से परेशान थी.

MORE NEWS