Live
Search
Home > मनोरंजन > Rupali Ganguly: धुरंधर के वायरल गाने पर थिरकीं रुपाली गांगुली, रहमान डकैत के स्टाइल में किया डांस

Rupali Ganguly: धुरंधर के वायरल गाने पर थिरकीं रुपाली गांगुली, रहमान डकैत के स्टाइल में किया डांस

फिल्म धुरंधर का गाना FA9LA लोगों को काफी पसंद आया. ये आम लोगों ही नहीं सेलिब्रिटीज को भी पसंद आ रहा है. अब एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी इस पर डांस का वीडियो शेयर किया है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 28, 2025 11:12:35 IST

Rupali Ganguly Dance: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर का गाना एफए9एलए काफी वायरल हो रहा है. फिल्म ने 22 दिनों में ही वैश्विक स्तर पर 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के गानों को काफी पसंद किया जा रहा है. खासकर अक्षय़ खन्ना उर्फ रहमान डकैत के एंट्री सॉन्ग को. इस गाने पर काफी एक्टर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएसर्स भी डांस कर चुके हैं. वहीं अब टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली उर्फ अनुपमा ने ‘धुरंधर’ के गाने एफए9एलए पर ठुमके लगाते हुए वीडियो बनाई है. इस वीडियो में अनुपमा ने रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के स्टेप दोहराए. उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. सोशल मीडिया पर रुपाली के इस डांस को काफी पसंद किया जा रहा है.

रुपाली की पोस्ट का कैप्शन

ये गाना अनुपमा के लिए खास है. इसकी वजह ये है कि ये गाना उनके भाई विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है. उनकी गिनती बॉलीवुड के बड़े कोरियोग्राफर में होती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली ने कैप्शन में लिखा. “एफए9एलए वाइब्स, ये गाना पूरे दिन मेरे दिमाग में घूमता रहा. ये मेरे भाई का गाना है. मुझे तुम पर गर्व है विजय गांगुली. इस कैप्शन में उन्होंने अपने फैंस से सवाल करते हुए पूछा कि इस गाने का नाम एफए9एलए क्यों रखा गया है और इसका उच्चारण कैसे करते हैं और इस गाने का क्या मतलब है. 

गाने को समझ पाना मुश्किल

बता दें कि सोशल मीडिया पर एफए9एलए गाना काफी वायरल है लेकिन इसे समझ पाना बहुत मुश्किल है. वहीं 90 परसेंट लोगों के लिए तो इस गाने की एक कड़ी तक गुनगुनाना मुश्किल है. हालांकि लोगों को इस गाने की वाइब काफी पसंद आ रही हैं. ये गाना काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है लेकिन इसे समझ पाना मुश्किल है क्योंकि गाने में अरबी लिरिक्स और म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है.

फिल्म के दूसरे गाने को भी विजय गांगुली ने किया कोरियोग्राफ

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के FA9LA के अलावा धुरंधर के दूसरे गाने ‘नैना लड़ांवा’ को भी विजय गांगुली ने ही कोरियोग्राफ किया है. हाल ही में उन्होंने अपनी मां के साथ इस गाने पर ठुमके भी लगाए थे.उनकी मां के डांस स्टेप्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए. उनकी डांसिंग एनर्जी टॉप पर थी. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने विजय गांगुली की बजाय उनकी मां को असली कोरियोग्राफर बताया. इतना ही नहीं इस वीडियो पर फिल्म धुरंधर के डायरेक्टर आदित्य धर ने भी रिएक्ट किया था.

MORE NEWS