Live
Search
Home > क्रिकेट > T20 के बाद ODI टीम से बाहर होंगे ऋषभ पंत… ईशान किशन की चमकेगी किस्मत! सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

T20 के बाद ODI टीम से बाहर होंगे ऋषभ पंत… ईशान किशन की चमकेगी किस्मत! सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत की जगह दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. जानें क्या है वजह...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2025-12-28 11:18:20

Report: भारतीय टीम अगले महीने 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. यह सीरीज 11 से 18 जनवरी तक खेली जाएगी. इस वनडे सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का एलान किया जाएगा. हालांकि इस सीरीज के लिए वनडे स्क्वाड में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल है. उन्हें वनडे स्क्वाड से भी बाहर किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के लिए वनडे टीम के दरवाजे भी खुल जाएंगे.
ऋषभ पंत मौजूदा समय में टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड से भी बाहर रखा गया है. अब उन्हें वनडे स्क्वाड से भी बाहर करने पर विचार किया जा रहा है. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में ऋषभ पंत स्क्वाड में शामिल थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. 

ईशान किशन को मिलेगा मौका?

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल किया गया है. वह लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में ईशान को ऋषभ पंत की जगह वनडे स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. हाल ही में ईशान ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच सिर्फ 33 गेंदों पर तूफानी शतक लगाया था. इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी ईशान किशन ने दमदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में ईशान को ऋषभ पंत की जगह वनडे स्क्वाड में मौका मिल सकता है.
बता दें कि ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे थे. अब एक बार फिर भारत की टी20 टीम में उनकी वापसी हुई है. इसके साथ वनडे टीम में भी वापसी की संभावना है. बता दें कि ईशान ने भारत के लिए आखिरी वनडे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच भी 2023 में ही खेला था.

ऋषभ पंत का कटेगा पत्ता?

ऋषभ पंत ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ 70 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी के बाद माना जा रहा था कि पंत को एक बार फिर भारत की व्हाइट बॉल टीमों में शामिल किया जा सकता है. हालांकि अब उन्हें वनडे स्क्वाड से भी बाहर करने की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. बता दें कि ऋषभ पंत और ईशान किशन अच्छे दोस्त भी हैं. साल 2016 का अंडर 19 वर्ल्ड कप ऋषभ पंत ने ईशान किशन की कप्तानी में खेला था. उस समय दोनों खिलाड़ी भारत के लिए ओपनिंग करते थे.
अगर ऋषभ पंत को वनडे स्क्वाड से बाहर किया जाता है, तो वह सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी बनकर रहे जाएंगे. ऋषभ पंत ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उन्हें इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

MORE NEWS