Munawar Faruqui Bigg Boss 17 Winner: पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17′ के विनर मुनव्वर फारूकी लगातार चर्चा में रहते हैं. करीब एक साल पहले वह मुंबई में शानदार अपार्टमेंट खरीदकर चर्चा में आए थे. मुनव्वर फारूकी लगातार काम करते रहते हैं. मुनव्वर फारुकी दिसंबर 2025 में अपने नए स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘धंधो‘ (Dhandho) के साथ पेरिस (14 दिसंबर) और कोलोन (Köln) (12 दिसंबर) जैसे शहरों में लाइव परफॉर्म किया था. मुनव्वर को ITA अवार्ड्स 2025 में बेस्ट डेब्यू (OTT सीरीज) के लिए सम्मान मिला.
एल्विश यादव के साथ विवाद को लेकर आए चर्चा में
यहां पर बता दें कि ‘बिग बॉस सीजन 17′ के विनर मुनव्वर फारूकी और ‘बिग बॉस ओटीटी 2′ के विनर एल्विश यादव हाल ही में चर्चा में आए. दोनों एक दूसरे से भिड़े तो फैन्स भी भिड़ गए. दोनों ने इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर क्लियर भी किया था. इंटरनेट यूजर्स को लगा कि इनके बीच फिर से पंगा हो गया है. वही, ‘लाफ्टर शेफ्स 3′ कंटेस्टेंट ने एक फोटो शेयर की है, जिस पर लोगों ने फिर रिएक्ट किया है. इसके बाद मुनव्वर फारूकी ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने भी लंबा पोस्ट लिखा. कुल मिलाकर अब सबकुछ शांत है.
टॉप-5 में पहुंची थी अंकिता लोखंडे
यहां पर बता दें कि बिग बॉस17 का प्रीमियर 15 अक्टूबर 2023 को कलर्स टीवी और जियोसिनेमा पर हुआ. इस सीजन की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई थी. सलमान खान ने इस पॉपुलर रियलिटी शो को होस्ट किया. होस्ट सलमान खान ने 14वीं बार शो की मेजबानी की. ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी, 2024 को प्रसारित हुआ. इसमें मुनव्वर फारुकी विजेता बने और अभिषेक कुमार उपविजेता रहे.जीतने पर मुनव्वर को इनाम में 50 लाख रुपये, गाड़ी और बिग बॉस की ट्रॉफी मिली है.
100 दिन तक चला बिग बॉस 17
बिग बॉस-17 100 दिनों तक चला. इस दिन बहुत सारे रोमांच, कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई झगड़े और कुछ इमोशनल लम्हें देखने को मिले. टॉप-5 (अंकिता, अभिषेक, मुनव्वर, अरुण और मन्नारा) में से मुव्वर फारुकी बिग बॉस की ट्रॉफी मिली. इस सीजन में भी फाइनलिस्ट को ट्रॉफी जीतने की रेस को छोड़ने के लिए 10 लाख रुपये का ऑफर दिया गया. ‘बिग बॉस 17′ के फिनाले पार्टी में माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी ने भी परफॉर्म किया.
एल्विश के पोस्ट से हुई थी गफलत
एल्विश यादव ने मुनव्वर फारूकी के साथ एक पुरानी फोटो पोस्ट की, जिसमें वह ‘लॉक अप‘ विनर को पीछे से गले लगाए हुए पोज दे रहे हैं. .कैप्शन लिखा, ‘नफरत से ऊपर उठो. भाईचारा किसी नफरत से बहुत ऊपर है और इस वक्त हमारे देश को प्यार की जरूरत है.‘ इस पोस्ट पर किश्वर मर्चेंट ने रेड हार्ट इमोजी से फीलिंग्स बयां कीं। तो अली गोनी ने लिखा, ‘क्या बात है यार’