Cristiano Ronaldo: रेड सी डेस्टिनेशन लग्ज़री का दूसरा नाम है. इसे अक्सर रेड सी कहा जाता है. यह सऊदी अरब में रेड सी के किनारे एक बड़ा टूरिज्म प्रोजेक्ट है. इसका मकसद क्या है? 28,000 वर्ग किलोमीटर से ज़्यादा में फैला यह प्रोजेक्ट सऊदी विज़न 2030 प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसके प्लान में 22 द्वीपों और 6 अंदरूनी जगहों पर 1,000 से ज़्यादा लग्ज़री प्रॉपर्टी और 8,000 से ज़्यादा कमरों वाले 50 होटल शामिल हैं.
रोनाल्डो ने बसाया आसियाना
इन सभी जगहों में नुज़ुमा दुनिया की नौ रिट्ज़-कार्लटन रिज़र्व रेसिडेंस में से एक है. हाल ही में फुटबॉल लेजेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी पत्नी जॉर्जीना रोड्रिगेज 19 अल्ट्रा-प्राइवेट विला में से दो के पहले खरीदारों में शामिल हो गए हैं. यह इलाका साफ नीले पानी और सफेद रेत वाले समुद्र तटों से घिरा हुआ है.
रेड सी ग्लोबल के ग्रुप CEO जॉन पगानो ने कहा, “हमें क्रिस्टियानो और जॉर्जीना का रेड सी रेजिडेंस कम्युनिटी में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. यहां प्रॉपर्टी खरीदने का उनका फैसला उन लोगों के बीच इस जगह की अपील को दिखाता है जो प्राइवेसी के साथ एडवेंचर और नेचर के साथ लग्जरी लाइफ चाहते हैं. हम उन्हें रेड सी की सभी खासियतों को खोजने में मदद करने के लिए उत्सुक हैं.”
यहां परिवार संग बिताएंगे वक्त
रोनाल्डो और रोड्रिग्ज 2023 में रिसॉर्ट्स लॉन्च होने के बाद से कई बार इस जगह का दौरा कर चुके हैं. रीजनरेटिव टूरिज्म प्रोजेक्ट के डेवलपर रेड सी ग्लोबल की ऑफिशियल वेबसाइट ने बताया है कि इस फुटबॉल आइकन ने नुजुमा में दो विला में इन्वेस्ट किया है. दो बेडरूम वाला इंटीमेट छुट्टियों के लिए और एक तीन बेडरूम वाला परिवार के साथ समय बिताने के लिए खरीदा है.
एक बयान के मुताबिक, “वे पहले खरीदारों में से थे, जो आइलैंड की प्राइवेसी और शानदार प्राकृतिक माहौल से आकर्षित हुए थे. अब वे इस जगह पर और प्रॉपर्टी खरीदने के मौके तलाश रहे हैं.” “रेड सी सच में एक बहुत ही शानदार जगह है. रोनाल्डो ने बताया कि जब हम पहली बार यहां आए थे, तभी से जॉर्जिया और मुझे इस आइलैंड और इसकी नेचुरल खूबसूरती से एक जुड़ाव महसूस हुआ. यह एक ऐसी जगह है जहां हमें शांति मिलती है. अब हमारा यहां पर घर है, तो हम जब चाहें पूरी प्राइवेसी और शांति के साथ परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.”
सऊदी अरब में रेड सी प्रोजेक्ट
रेड सी प्रोजेक्ट का ऐलान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने जुलाई 2017 में की थी. यह इलाका तबुक प्रांत में उमलुज और अल-वजह शहरों के बीच है. इसमें रेड सी पर 200 किमी का समुद्र तट, रेगिस्तान, समुद्र तट, ज्वालामुखी और पहाड़ शामिल हैं और इसमें 90 से ज़्यादा बिना छेड़छाड़ वाले ऑफशोर आइलैंड शामिल हैं. इन सभी हाई-एंड प्रॉपर्टीज़ में नुजुमा मशहूर हस्तियों, उद्योगपतियों और अरबपतियों के बीच लग्ज़री के साथ प्राइवेसी के लिए एक आदर्श जगह के रूप में लोकप्रिय हो रहा है. यह भी बता दें कि विला में वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं और शांत माहौल मिलता है. रेड सी डेस्टिनेशन लग्ज़री और शानदार चीज़ों का एक ग्लोबल हॉटस्पॉट है. इसमें रिसॉर्ट, विला, रिटेल स्पेस, डाइनिंग स्पॉट, एक गोल्फ कोर्स और कल्चरल जगहें शामिल हैं.
रेड सी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेद्दा, रियाद, दोहा, दुबई और मिलान जैसे शहरों से आसान कनेक्टिविटी देता है. इसलिए यह इसके आस-पास तीन घंटे की दूरी पर रहने वाले लोगों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. अगर आप आठ घंटे का ट्रैवल टाइम मानते हैं, तो दुनिया की 85% आबादी इस शानदार डेस्टिनेशन को घूम सकती है.