18
IND vs NZ ODI Series: भारतीय टीम 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह तैयार है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है, लेकिन वनडे स्क्वाड को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें, तो BCCI 4 जनवरी या उससे पहले वनडे स्क्वाड की घोषणा कर सकती है. इस बार भारत की वनडे स्क्वाड में बड़ा फेरबदल होने वाला है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत को बाहर किया जा सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पंत की जगह ईशान किशन को वनडे स्क्वाड में शामिल किया जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 से 18 जनवरी तक खेली जाएगी. इससे लगभग एक हफ्ते पहले BCCI भारतीय वनडे टीम का एलान कर सकता है. देखें किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका…
पंत की जगह ईशान को मौका!
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल किया गया है. वह लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में ईशान को ऋषभ पंत की जगह वनडे स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. हाल ही में ईशान ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच सिर्फ 33 गेंदों पर तूफानी शतक लगाया था. इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी ईशान किशन ने दमदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में ईशान को ऋषभ पंत की जगह वनडे स्क्वाड में मौका मिल सकता है.
बता दें कि ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे थे. अब एक बार फिर भारत की टी20 टीम में उनकी वापसी हुई है. इसके साथ वनडे टीम में भी वापसी की संभावना है. बता दें कि ईशान ने भारत के लिए आखिरी वनडे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच भी 2023 में ही खेला था.
कप्तान गिल करेंगे वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान शुभमन गिल भी वापसी कर सकते हैं. बीते महीनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान गिल चोटिल हुए थे, जिसके बाद वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. हालांकि फिर उन्होंने टी20 सीरीज में वापसी की थी, लेकिन चौथे टी20 मुकाबले से पहले उन्हें पैर में थोड़ी चोट लग गई थी. इसके चलते उन्होंने सीरीज के आखिरी 2 मुकाबले नहीं खेले थे. हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट हैं और नेट में प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल वनडे टीम में वापसी के लिए तैयार हैं. गिल की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने वनडे में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. शुभमन गिल की वापसी के बाद वह फिर से टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं, वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है. हालांकि वह लगभग अपनी इंजरी से रिकवर कर चुके हैं.
देवदत्त पडिक्कल की बन सकती है जगह?
कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल इस समय घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 2 मैचों में लगातार 2 शतक लगाए हैं. पहले मैच में पडिक्कल ने झारखंड के खिलाफ 147 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद केरल के खिलाफ भी 124 रन बनाए. लिस्ट-ए क्रिकेट में देवदत्त पडिक्कल के आंकड़े लाजवाह हैं. उन्होंने सिर्फ 34 पारियों में 11 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. ऐसे में हो सकता है कि BCCI पडिक्कल की फॉर्म को देखते हुए उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में मौका दे.
ODI सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 11 जनवरी (वडोदरा)
दूसरा वनडे: 14 जनवरी (राजकोट)
तीसरा वनडे: 18 जनवरी (इंदौर)
संभावित भारतीय ODI स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर)/ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.