62
Paarl Royals 49 Runs All Out: साउथ अफ्रीका में घरेलू टी20 टूर्नामेंट (SA20) खेला जा रहा है. इस लीग का तीसरा मैच 27 दिसंबर को सनराइजर्स ईस्टर्न केप और पार्ल रॉयल्स के बीच पार्ल में खेला गया. इसमें मैच में पार्ल रॉयल्स की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 11.5 ओवरों में सिर्फ 49 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही इस टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. पार्ल रॉयल्स की टीम SA20 लीग में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने वाली टीम बन गई है.
इस मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. पारी की शुरुआत करते हुए क्विंटन डि कॉक ने 24 गेंदों पर 42 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाई. इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जॉर्डन हरमन ने तूफानी पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. उनकी धमाकेदार पारी के दम पर सनराइजर्स की टीम ने 186 रन बनाए.
पार्ल रॉयल्स हुई 49 रन पर ढेर
पार्ल रॉयल्स की टीम 187 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी. सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पार्ल रॉयल्स के बल्लेबाजों को दबाव में रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्ल रॉयल्स के सभी बल्लेबाज 11.5 ओवरों में सिर्फ 49 रनों पर ही ढेर हो गए. पार्ल रॉयल्स की ओर से एशा ट्राइब ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर काइल वेर्रेने 17 गेंद में 11 रन बटोरे. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई खिलाड़ी दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाया.
एनरिक नॉर्ख्या की घातक गेंदबाजी
सनराइजर्स ईस्टर्न केप की तरफ से एनरिक नॉर्ख्या सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. नॉर्ख्या ने इस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके. नॉर्ख्या के अलावा एडम मिल्ने और थारिंदु रत्नायके ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि मार्को यान्सन और सेनुरां मुथुसामी ने 1-1 विकेट मिले.
आरसीबी भी आईपीएल में 49 रनों पर हो चुकी है ऑलआउट
IPL 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी साल 2017 में ऐसा ही अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था. 2017 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ RCB की टीम सिर्फ 49 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 131 रन बनाए थे,जिसका पीछा करते हुए RCB 49 रनों पर ढेर हो गई थी. यह IPL के इतिहास का सबसे छोटा टीम स्कोर है.