Kal ka Love Rashifal 29 December 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, सोमवार (29 दिसंबर, 2025) को पौष महीने का 24वां दिन है. पौष मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि सुबह 10 बजकर 12 तक जारी रहेगी. इसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी. सोमवार का व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है. आप चाहें तो उपवास रखते हैं. सोमवार को सूर्य देव धनु राशि में रहेंगे, जबकि चंद्रमा मीन राशि से मेष राशि में गोचर करेंगे. सोमवार को अभिजीत मुहूर्त दोपहर बाद 12 बजकर 3 से से 12 बजकर 44 तक है. राहुकाल सुबह 8 बजकर 31 से 9 बजकर 48 तक रहेगा. 12 राशियों की लव राशि सोमवार (29 दिसंबर, 2025) कैसी रहेगी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
मेष राशि के जातकों की लव लाइफ सोमवार को शानदार रहेगी. लव पार्टनर्स काम में व्यस्तता के चलते मुलाकात नहीं कर पाएंगे, लेकिन सोशल मीडिया के चलते रिश्ते में गर्माहट बनी रहेगी. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य रहेगी. सोमवार का दिन घूमने फिरने का रहेगा. लव पार्टनर्स के घर में किसी बात को लेकर लंबी चर्चा हो सकती है, लेकिन आप हालात को समझदारी से संभाल लेंगे.

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
प्यार के लिहाज से वृषभ राशिवालों की जिंदगी बेहद खुशहाल रहेगी. कॉलेज के युवा दिनभर लव पार्टनर्स के साथ रहेंगे और मस्ती करेंगे. जो लोग प्यार में हैं उन्हें रिश्ते में अगर कोई बातें थी जो तनाव को बढ़ा रही थीं वो अब हल हो सकती हैं. शादीशुदा लोगों की जिंदगी भी खुशहाल रहेगी. शाम को पति-पत्नी डिनर पर जाएंगे.

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
शादीशुदा हैं तो दांपत्य जीवन में एक दूसरे के लिए सहयोग बना रहेगा. सिंगल्स हैं तो शादी के रिश्ते आ सकते हैं. आप चाहें तो इसे स्वीकार भी कर सकते हैं. लव पार्टनर हैं तो सोमवार को आपके रिश्ते में कुछ विचारों का फर्क हो सकता है पर इस समय एक दूसरे के साथ चलना ही जरूरी है. शादीशुदा लोगों की जिंदगी में दिक्कत आएगी, लेकिन बातचीत से रास्ता निकलेगा.

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
कर्क राशिफल से जुड़े जातक खुश रहेंगे. शादीशुदा लोग अपने रिश्ते में शांति बनाए रखेंगे. शाम को घूमने-फिरने जाएंगे.
सोमवार को लव पार्टनर्स के रिश्तों में कुछ बाहरी बातों का असर रहेगा. सिंगल्स हैं तो कर्क राशि वालों के लिए दिन रोमांस से भरा रहने वाला है, लेकिन सिंगल्स लोग बेवजह की बहस से बचें, वरना दिक्कत हो सकती है.

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
साल बीत रहा है. ऐसे में रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए पार्टनर सकारात्मक कदम उठा सकते हैं. आप आपको अंतिम निर्णय लेना है. अगर रिश्ता लंबे समय तक ले जाना है तो रिश्ते में सामंजस्य और शांति रहेगी. शादीशुदा जातक थोड़े परेशान रहेंगे, क्योंकि किसी बात को लेकर लाइफ पार्टनर के बीच बहस हो सकती है. इससे दिनभर मूड खराब रहेगा.

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)
सिंगल लोगों की क्रश के साथ बात बढ़ेगी. सोमवार को नई दोस्ती की शुरुआत आप दोनों के बीच होगी. यह रिश्ता लंबा जा सकता है. एक दूसरे की बातों का ख्याल रखना होगा. शादीशुदा लोगों की जिंदगी में चल रही परेशानियां सोमवार को दूर होगी. पति-पत्नी मिलकर सभी समस्याओं पर बात करेंगे, जिससे रास्ता निकलेगा.

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)
लव पार्टनर से हर बात शेयर करना आपसी विश्वास को बढ़ाएगा. एक-दूसरे का सम्मान करें. साथी के साथ स्पष्ट रहने की कोशिश करें. शादीशदा जीवन की कुछ पुरानी परेशानियां सुलझ भी सकती हैं. लव रिलेशन में हैं तो एक दूसरे के विचारों और भावनाओं को समझने से रिश्ते में नयापन आएगा.

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)
नया साल आ रहा है और लव पार्टनर्स सरप्राइज पार्टी का आयोजन करेंगे. सिंगल्स के लिए खुशखबरी आ सकती है. आपके लिए दिन खुशियों से भरा रहने वाला है. शादी के लिए रिश्ता आ सकता है. किसी काम को पूरा करने में क्रश का साथ मिलेगा. पति-पत्नी के बीच संबंध और अच्छे होंगे.

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
धनु राशिवालों का दिन सोमवार को अच्छा रहेगा. लव पार्टनर्स में आपसी संबंधों के बीच विश्वास और समझ बढ़ेगी. सिंगल्स अपने प्रेम का इजहार करेंगे. सिंगल लोगों को किसी खास से उपहार मिलेगा. साथी के साथ इस खुशी को साझा करेंगे. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य रहेगी.

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)
लव पार्टनर्स के बीच मतभेद पैदा होंगे. पार्टनर के सामने क्रोध करने की आदत आपकी टेंशनों को बढ़ाएगी. मकर राशि वालों की लव लाइफ खुशियों भरी रहेगी. शाम को फिल्म देखने जाएंगे और डिनर भी करेंगे.

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)
लव पार्टनर्स के बीच छोटी बातें रिश्तों में बड़ी मिठास घोल सकती हैं. पुराना प्रेम संबंध जीवन भर के रिश्ते में बदल सकता है. यानी शादी होने के आसार बन सकते हैं. आप रिश्तों में अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं निकालेंगे. लव पार्टनर को एक दूसरे के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा.

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)
मीन राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. सोमवार को लव पार्टनर्स की ओर से कोई उपहार मिलेगा. परिवार के साथ आपका सामंजस्य बढ़ेगा. रिश्तों में संवाद से समस्या का समाधान करें, लेकिन पुराने झगड़ों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ें. शादीशुदा हैं तो आप अपने रिश्ते में और अधिक समझ और विश्वास बढ़ा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों की दी गई लव लाइफ की भविष्वाणी विभिन्न स्रोतों के जरिये है. ऐसे में विश्वास करने से पहले विशेषज्ञों से जरूर विचार कर लें.