Hurun India Rich List: हुरुन इंडिया ने 2025 के लिए अपनी लेटेस्ट अमीरों की लिस्ट में अरिस्टा नेटवर्क्स की प्रेसिडेंट और CEO जयश्री उल्लाल को दुनिया की सबसे अमीर भारतीय मूल की लीडर बताया. इसके साथ ही उल्लाल, गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला जैसे ग्लोबल बिग टेक चीफ्स से आगे निकल गई हैं. साथ ही वे टेक्नोलॉजी सेक्टर में भारतीय मूल के एग्जीक्यूटिव्स में टॉप पर पहुंच गई हैं.
जयश्री उल्लाल कौन हैं?
ब्रिटेन में जन्मी भारतीय बिज़नेसमैन उल्लाल पिछले 17 सालों से अरिस्टा नेटवर्क्स को लीड कर रही हैं. सांता क्लारा में स्थित यह क्लाउड नेटवर्किंग कंपनी बड़े डेटा सेंटर, क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर और एंटरप्राइज़ कैंपस एनवायरनमेंट के लिए हाई-परफॉर्मेंस, सॉफ्टवेयर-ड्रिवन स्विच और नेटवर्किंग सॉल्यूशन डिजाइन बेचती है. उल्लाल सितंबर 2008 में अरिस्टा में शामिल हुईं और अभी भी इसकी CEO के तौर पर काम कर रही हैं. अरिस्टा से पहले उन्होंने सिस्को सिस्टम्स, AMD और फेयरचाइल्ड सेमीकंडक्टर में काम किया था.
दिल्ली से ली है शिक्षा
उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उल्लाल ने अमेरिका जाने से पहले नई दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी में अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की. बाद में उन्होंने 1986 में सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री पूरी की. उन्हें 2025 में इंजीनियरिंग में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया गया.
जयश्री उल्लाल की नेटवर्थ
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 28 दिसंबर 2025 तक उल्लाल की नेटवर्थ लगभग $5.7 बिलियन होने का अनुमान है. वह वर्तमान में नेटवर्थ के मामले में दुनिया भर में 713वें स्थान पर हैं और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड अरिस्टा नेटवर्क्स के लगभग 3% शेयर की मालिक हैं. इसकी तुलना में भारतीय मूल के अन्य टेक लीडर्स की नेटवर्थ काफी कम है. जहां सुंदर पिचाई की नेटवर्थ लगभग $1.5 बिलियन है, वहीं सत्य नडेला की नेटवर्थ लगभग $1.1 बिलियन है.
खास बात यह है कि इस साल की शुरुआत में उल्लाल को कैंडरे हुरुन इंडिया वीमेन लीडर्स लिस्ट 2025 में टॉप 5 पहली पीढ़ी की महिला वेल्थ क्रिएटर्स में दूसरे स्थान पर रखा गया था. जिससे भारतीय मूल के सबसे प्रभावशाली बिजनेस लीडर्स में उनकी स्थिति और मजबूत हुई. बता दें कि पूरी दुनिया में इंडियन का रुतबा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. इससे देश का भी नाम रोशन होता है और बिजनेस जगह में भी लोगों को अनुभवी मिलते हैं. साथ ही उल्लाल की यह सक्सेस यह बताती है कि कैसे महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं.