BCCI on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने रविवार (28 दिसंबर) को गौतम गंभीर की अटकलों वाली खबर को खारिज कर दिया. गंभीर को भारत की टेस्ट टीम के हेड कोच के पद से हटाने की खबरें फैल रही थीं. BCCI अधिकारी के अनुसार, गंभीर को जुलाई 2024 में खेल के तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था और वे अभी प्रभारी बने रहेंगे. पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट मैचों में भारत को लगातार हार मिलने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के हेड कोच के तौर पर गंभीर के भविष्य पर कई सवाल उठ रहे थे.
अधिकारी ने किया खारिज
बोर्ड के सेक्रेटरी के अनुसार, ये सब अफवाहें हैं. हमने किसी से बात नहीं की है और न ही किसी से संपर्क किया है. गंभीर कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से काम करते रहेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच के तौर पर लक्ष्मण के बारे में अफवाहों पर सैकिया ने ANI को बताया: “अभी जो रिपोर्ट्स चल रही हैं, वे पूरी तरह से गलत और सिर्फ अंदाजे पर आधारित हैं. कुछ जाने-माने मीडिया आउटलेट्स द्वारा छापे जाने के बावजूद इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है. BCCI इन्हें साफ तौर पर खारिज करता है और उसने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है. ये रिपोर्ट्स सिर्फ अंदाजे और कल्पना पर आधारित हैं. तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और पूरी तरह से निराधार हैं.”
खराब परफार्मेंस की वजह से उड़ी अफवाह
जुलाई 2024 में गंभीर के भारतीय टीम की कमान संभालने के बाद से भारत अब तक खेले गए 19 टेस्ट में से सिर्फ सात ही जीत पाया है. उनके मार्गदर्शन में भारत ने बांग्लादेश (घर पर) के खिलाफ दो टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में एक, इंग्लैंड में दो और घरेलू दर्शकों के सामने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट जीते. दूसरी ओर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन अवे टेस्ट सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ दो अवे रेड-बॉल मैच और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ और घरेलू टेस्ट हार गया।
दिल्ली के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज़ एकमात्र ऐसे भारतीय हेड कोच हैं, जिन्होंने घर पर पांच टेस्ट मैच हारे हैं और साथ ही घर पर खेली गई. सीरीज़ में दो बार व्हाइटवॉश होने वाले भी वह एकमात्र भारतीय हेड कोच हैं. भारत मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकिल में तीन और टेस्ट सीरीज़ खेलेगा. लेकिन, टॉप दो में जगह बनाने के उसके चांस बहुत मुश्किल हैं. अगर भारत बचे हुए नौ मैचों में से कम से कम सात मैच जीत लेता है, तो वह टॉप दो में जगह बना पाएगा. भारत 2026 में घर से बाहर दो टेस्ट सीरीज़ (श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ) खेलेगा. फिर 2027 की पहली तिमाही में ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी करेगा, जिसमें पांच मैचों की सीरीज़ होगी.