Gurugram Artificial Rain: दिल्ली-NCR के गुरुग्राम में अक्सर खराब एयर पॉल्यूशन को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. खासकर सर्दियों की बात की जाए तो इस वक्त स्थिति और भी खराब हो जाती है. हवा में धूल, धुआं और प्रदूषक कण सांस लेना मुश्किल कर देते हैं. घुटन सी महसूस होने लगती है. ऐसी कंडीशन में गुरुग्राम की एक हाउसिंग सोसायटी ने गजब का जुगाड़ निकाला है. परेशानी से निपटने के लिए इस जुगाड़ का ध्यान सब की ओर गया. सोसाइटी के लोगों ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए Artificial Rain System का यूज किया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो हुआ वायरल
इंस्टाग्राम पर राहुल यादव नाम के यूजर ने इस वायरल वीडियो को शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि गुरुग्राम की यह सोसाइटी कृत्रिम बारिश के माध्यम से हवा की गुणवत्ता को अच्छा करने की कोशिश कर रही है. ऐसे में जब पूरा शहर खराब हवा से जूझ रहा है, तब यह सोसाइटी अपनी ‘खुद की बारिश’ बनाकर प्रदूषण से लड़ रही है. वीडियो में भी दिख रहा है कि बिल्डिंग के ऊपर लगे स्प्रिंकलर से पानी की पतली फुहार हवा में छोड़ी जा रही है. यह ठीक वैसा है जैसे धीमी बारिश. इसका असर हवा की गुणवत्ता पर पड़ता है.
आर्टिफिशियल रेन सिस्टम कैसे काम करता?
वीडियो के मुताबिक, सोसाइटी की रूफ पर खास तरह के स्प्रिंकलर सिस्टम लगाए गए. ये ये स्प्रिंकलर हवा में महीन पानी की बूंदें छोड़ते हैं, जिससे हवा में उपस्थित धूल, स्मॉग और प्रदूषण के कण नीचे बैठ जाती है. इस प्रक्रिया से आसपास की हवा कुछ हद तक साफ हो जाती है और AQI लेवल को कंट्रोल करने में हेल्प मिलती है. इससे प्रदूषण खत्म तो नहीं होता लेकिन कुछ हद तक साफ जरूर हो जाता है.
सोशल मीडिया पर जिसने भी यह वीडियो देखा उसने गजब के कमेंट्स देना स्टार्ट कर दिया. कई यूजर्स ने सोसाइटी की प्रसंशा करते हुए लिखा कि अगर सरकार और बिल्डर्स ऐसी तकनीक यूज करें तो सिटी की एयर क्वालिटी अच्छी हो सकती है. वहीं कुछ लोगों ने सवाल करते हुए लिखा कि क्या इस तरह का इंतजाम हर जगह किया जा सकता है? लोगों ने पूछा कि इसमें लागत और पानी की खपत कितनी होती है? कुछ यूजर्स ने कहा कि असली परेशानी पर ध्यान देकर काम करना होगा फिलहाल यह अस्थायी समाधान भी ठीक है.